कमलसिंह यादव
तालुका प्रतिनिधी पारशिवणी
कन्हान::- धरमनगर कन्हान स्थित राज राजेश्वरी दुर्गामाता सेवा चरिटेबल ट्स्ट व्दारा राजराजेश्वरी दुर्गा माता मंदिर धरम नगर कन्हान के तत्वाधान में आज दिनांक १६ अक्टूबर सोमवार के ११ बजे सुप्रसिद्ध समाजसेवक चंन्दशेखर पडोले के निवास स्थान से सुबह ११ बजे श्रीमद भागवत कथा की शुरूवात होगी । इस अवसर पर शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
शोभा यात्रा सुबह 11 बजे चंद्रशेखर पडोले के निवास स्थान से निकल कर धरम नगर दुर्गा मंदिर पहुंचेगी । श्रीधाम वृंदावन संस्कारधानी जबलपुर के कथा व्यास वाचक श्रीधाम वृंदावन के प्रेममूर्ति आचार्य संजय कृष्ण मिश्र की प्रमुख उपस्थिती मे चंद्रशखेर पडोले रामनगर से भव्य शोभायात्रा निकलकर गजानन मंदिर , हनुमान मंदिर हनुमान नगर से होते हुये गणेश नगर स्थिति गणेशमंदिर होते हुये चंदरीका बजार हनुमान मंदिर हो ते हुये शितला माता मंदिर अशोक नगर से निकलते हुये कथाव्यास स्थल राजराजेशवरी मदिर धरम नगर पहुचेगी जहा कलश स्थापना कर भागवत कथा का महात्म की जानकारी देगे . नवरात्र को सोमवार दिनाँक १६ अक्टुबर से २२ अक्टुबर रविवार के दोपहर ३ से रात ८ बजे तक भागवत कथा कथा व्यास प्रेममुर्ति आर्चाय संजय कृष्ण मिश्र जी सुनायेगे l
इसीप्रकार सात दिवसिय भागवत कथा मे परिक्षीत जन्म, चतुश्लोकी भागवत, शुभागमन, सतिचरित्र, धुव चरित, वामन अवतार, नारायण कवच , प्रल्हाद चरित , गजेन्द मोक्ष, समुन्द मंथन , रामावतार, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, श्रीकृष्ण बाललीला , गोर्वधन,कंश वध, रुकमणी मंगलविवाह , श्री सुदामा चरित्र , अवधुतोपाख्यान, भागवत धर्म, परिक्षित मोक्ष, आदी के प्रसग संबंधी कथा की जानकारी देगे l
रविवार २२ अक्टुबर भागवत कथा समापन पर हवन व पुर्णाहुती होगी, और ,दिनांक २३ अक्टुबर सोमवार को भंडारा एंव महाप्रसाद होगा। २४ अक्टुबर मंगलवार को सुबह राजराजेश्वरी दुर्गामाता मंदिर के घट विसर्जन होगा। मन्दिर कमेटी के पदाधिकारियों व मंदीर कमेटी की ट्रस्टी एव कन्हान नगर परिषद की नगराध्यक्ष शहर की प्रथम नागरिक सौ करुणाताई अनिल आष्टनकर की मार्गदर्शन व उपस्थितीती मे एवम मंदिर के पंडितजी संजय तिवारी ने ज्यादा संख्या में श्रद्धालु से अधिक से अधिक सख्या मे उपस्थित रह कर पुण्य का लाभ लेने की अपिल की है।