
सैय्यद ज़ाकिर
जिल्हा प्रतिनिधी वर्धा।
हिंगणघाट : – रोटरी डिस्ट्रिक 3030 नासिक से गोंदिया तक फैला है, जिसमे 102 क्लब है।
रोटरी डिस्ट्रिक 3030 द्वारा वर्ष 2022-23 के कार्यो का पुरस्कार वितरण समारोह वर्धा में प्रान्तपाल डॉ.आनंद झुन-झुन वाला तथा रोटरी इंटरनेशनल के पूर्व डारेक्टर अशोक महाजन की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
अध्य्क्ष पराग कोचर,सचिव शाकिर खान पठान,डॉ.सतीश डांगरे,चेतन पारेख,के नेतृत्व में रोटरी क्लब हिंगणघाट को 26 पुरस्कार प्राप्त हुए।
हिंगणघाट क्लब के इतिहास में प्रथम ही इतने पुरस्कार मिले।अध्यक्ष पराग कोचर के नेतृत्व में क्लब को हासिल हुई 6000 सदस्यों में से सर्वश्रेष्ठ रोटेरियन का इस वर्ष का ई.सी.एड.लजी अवार्ड डॉ.अशोक मुखी को मिला था।
प्रो.माया मिहानी,प्रा.राजू निखाडे,सी,ऐ.अतुल हूर कट,सुरेश चौधरी,मुकुंद मुद,डॉक्टर अशोक डालिया,जितेंद्र केदार,शुभाष कटारिया,अन्य सदस्यों ने उपस्थित रहकर पुरस्कार प्राप्त किये।
पराग कोचर ने बताया कि साल भर में 130 प्रोजेक्ट किये,जो संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अशोक मुखी,पूर्व अध्यक्ष मुरली लाहोटी,डॉ.रमेश रांका,अशोक बोगिरवार,पीताम्बर चंदानी,आदि सदस्यों के सहयोग से समाज सेवा के सुंदर प्रोजेक्ट किये गए…
डॉ.झुन -झुन वाला,ने सबको बधाई और शुभकामनाएं दी।अध्यक्ष पराग कोचर और पूरी टीम द्वारा प्राप्त ऐतिहासिक उपलब्धियों पर सभी ने उनको बधाइयां दी।