सैय्यद ज़ाकिर
जिल्हा प्रतिनिधी वर्धा
हिंगणघाट : शहर के संत तुकड़ोजी वार्ड ओर माता मंदिर वार्ड,के प्रथमेश उमेश चंदनखेड़े,ओर चेतन संजय कनोजिया केंद्रीय राखीव पुलिस बल में भर्ती होने के जा रहे है।इस अवसर पर पैरामिलिट्री मित्र परिवार हिंगणघाट तहसील द्वारा इन युवकों का सत्कार किया गया।
इस अवसर पर पैरामिलिट्री मित्र परिवार के अध्यक्ष विलास भोयर,कोश्याध्यक्ष सागर दाते,सचिव राजू साठवने,संपर्क प्रमुख अभोर पवार आदि ने प्रथमेश ओर चेतन को शॉल श्रीफल ओर पुष्प गुच्छ देकर सतकार किया गया।
पैरामिलिट्री मित्र परिवार के ग्रुप फाउंडर दिनेश नरड ने इस प्रसंग पर मार्गदर्शन करके युवकों का मनोबल बड़ाया।इस समय उनका आप्त परिवार ओर मित्र परिवार उपस्थित था।साथ ही पैरामिलिट्री मित्र परिवार के सेवानिवृत/सेवारत जवानों ने उपस्थित रहकर युवकों का मनोबल बड़ाया।
भर्ती होने वाले युवकों के जानकारी अनुसार युवकों ने सतीश तीमांडे सर से प्रशिक्षण प्राप्त किया था।इस सत्कार समारंभ में पैरामिलिट्री मित्र परिवार हिंगणघाट तहसील के अशोक खोड़े,शेख अख्तर,हेमंत बैसवारे,पाडूरंग धनवीज,गणपत वानखेड़े,शेखर बैसवारे,अमित कुंचनवार,मधुकर उइके उपस्थित थे।