सैय्यद ज़ाकिर
सह व्यवस्थापक ,जिल्हाप्रतिनिधि वर्धा
हिगणघाट: सेवा मित्र परिवार की सदस्या अनर्वि भोगाड़े ने रस–अल खैमाह ,सयुक्त अरब अमीरात स्थित इंडियन पब्लिक हायस्कूल में विद्यार्थिनी अनर्वि भूपेंद्र आत्माराम भोगाड़े ने सी.बी एस.ई दसवीं की परीक्षा ,गणित विषय मे 100में से 96/.2 पर्सेंट मार्क्स लेकर सफलता प्राप्त की है। अनर्वि यह नारायण मित्र सेवा की सदस्या है ।जिसने सँयुक्त अरब अमीरात गल्फ कंट्री में अपने शहर हिगणघाट और अपने परिवार का नाम रौशन किया। सेवानिवृत प्राचार्य ललिता बेलेकर मैडम की नातिन है। इसने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता प्राा. डॉॉ. भूपेंद्र ,माता डॉ.चेतना ,दादा आत्माराम ,दादी जीजाबाई ,भोगाड़े परिवार नानी लतिका और शिक्षकों को दीया है।