सैय्यद ज़ाकिर
जिल्हा प्रतिनिधी वर्धा
हीगनघाट :– ऐरा अर्बन क्रेडिट को ऑप.सो.ली.बैंक द्वारा मुफ्त स्वास्थ जांच शिबीर का आयोजन आगामी दी. 8 दिसंबर 2024 रविवार को किया है,सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक शिबीर रहेगा।
शिविर का स्थान,”रत्न विद्या निकेतन व बंसीलाल कटारिया हाई स्कूल,हीगनघाट है।जिसमे स्पेशालिस्ट डाक्टरों का समावेश है।
1) डॉ.संजय गिदवानी (ह्रदय रोग तग cardiolaajist), 2) डॉ.प्रमेय ढघे (जनरल सर्जन ), 3) डॉ.विजय जेसवानी (नेत्र रोग,ophthelmologist), 4) डॉ.अंकित चीतनवार (अस्थि रोग व स्पाईन सर्जन,ऑर्थोपेडिक ), 5) डॉ.सौ.रिया गोपवाणी (मानसिक रोग ,psychiatrist ), 6) डॉ.कमलेश कटारिया (जनरल g. P) मरीजों का इलाज करेंगे।
इसमें मुफ्त में रक्त की जांच सुविधा उपलब्ध हैं,सीमित मात्रा में पेशंट की जांच की जाएगी,मरीजों का रजिस्ट्रेशन करने का समय दी. 5/ 12/2024/तक है।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करे…. 9921679927, 9921679907,9988225596 ,