सैय्यद ज़ाकिर
जिल्हा प्रतिनिधि वर्धा
हिंगणघाट :- भारतीय संविधान दीन के शुभ अवसर पर 26 नोव्हेंबर 20 24/को संविधान के सम्मान में walk for savidhan (पैदल ) रैली का शानदार आयोजन किया गया। रैली 26 नोव्हेंबर सुबह 10:30 बजे विश्व भूषण डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर चौक से शुभारंभ किया गया।
सर्व प्रथम डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर जयंती उत्सव समिति के विजय ताम गाडगे ओर उनके सहयोगियों ने डॉ.बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बुद्ध वंदना की,उसके उपरांत रैली की शुरुवात की गई।
Walk for savidhan रैली का मार्ग डॉ.बाबा साहेब आंबेडकर चौक से इंदिरा गांधी चौक,सुभाष चंद्र बोस चौक,जय स्तंभ चौक,संत तुकड़ोजी चौक,तहसील कार्यालय,महावीर भवन चौक, डॉ. रूबा चौक,होते हुए अंत में डॉ.बाबा साहेब आंबेडकर चौक पहुची। जहां संविधान ओर डॉ.बाबा साहेब आंबेडकर की जय जय कार के नारे लगाए गए।
सभी ने राष्ट्र गीत गाया,उसके उपरांत अंत में 26/11/ मुंबई हमले में हुए शहीदों को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
“Walk for savidhan”रैली में विजय ताम गाडगे,विनय शं भरकर,अनुला सोनकुवर,संध्या जगताप,तेभूर्णे, डॉ. निर्मेश कोठारी,सतीश धोबे,सुनील डोंगरे,सोनू गवली,रसपाल शेंद्रे,शंकर मुंजेवार,प्रमोद येडलेवार,गणेश,आशीष परबत, संविधान रैली के आदर सम्मान में बड़ी संख्या में महिला पुरुषो का समावेश था ।