सैय्यद ज़ाकिर
जिल्हा प्रतिनिधि वर्धा
हिंगणघाट : गीमाटेक्स इंडस्ट्रीज प्रा.लिमिटेड श्रमिको ओर क्रेडिट संस्था मारिया हींगणघाट की १६ वी वार्षिक आम सभा गीमाटेक्स इंडस्ट्रीज वनी कंपनी के परिसर में आयोजित की गई थी।संस्था के अध्यक्ष ऐव कंपनी के फैक्ट्री मैनेजर शाकिर पठान मंच पर अध्यक्ष के रूप उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री.गिरधर साहेब महाप्रबंधक, सिंह साहेब महाप्रबंधक,श्री.त्रिपाठी साहेब महाप्रबंधक,श्री.मेहता साहेब छ्टे महाप्रबंधक,श्री. सिंघल साहेब महाप्रबंधक,ओर श्री. समन्तरे साहेब प्रबंधक मुख्य रूप से उपस्थित थे।
सर्व प्रथम सभा की शुरुवात गणमान्य अतिथियों ने दीव करके की, ओर गणमान्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
अतिथियों ने कंपनी परिसर में पौधारोपण किया,संस्था का परिचय ओर प्रतिवेदन वाचन संस्था के सचिव बंडू कतावले ने किया,संस्था की वित्तीय पत्रक वर्ष 20 24-25 के बजट का पत्रक का वाचन मेधावी पुरस्कारों संस्था के प्रबंधक सुनील कोटकर द्वारा दिया गया।इस वर्ष भी उच्च माध्यमिक ओर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले संस्था सदस्यों के बच्चो को अतिथि द्वारा नगद पुरस्कार ,शील्ड उपहार देकर सम्मानित किया गया।शेष विद्यार्थियों को स्कूल बैग देकर प्रोत्साहित किया गया।
सभा के अध्यक्ष एस.एस.पठान ने अपने अध्यक्षीय भाषण में संगठन की कार्यप्रणाली की विस्तार से जानकारी देकर मार्गदर्शन किया। साथ ही संगठन की प्रगति उत्कृष्ठ प्रशासन का नतीजा है।सदस्यों के प्राप्त विचार (सुझाओ)पर समुचित विचार विनिमय कर आश्वाशन दिया। भविष्य में संगठन द्वारा सदस्यो के हित की दृष्टि से कुछ उपाय लागू किए जाएंगे।इस वर्ष सदस्यो को 9.5/0लाभांश देने की घोषणा की।
संस्था के उपाध्यक्ष विनोद गोठे,सचिव बंडू काटवले,कोश्याध्यक्ष दिगंबर नवघरे,निर्देशक सर्वश्री संतोष माठनकर,योगेश बुडीले,मोहन रघाताते,आशीष हरबुडे,संजय भोयर,महेंद्र चाहन कर, सचिन शेन्दे,जीवन भंसे,त्रंबक चौधरी,सुश्री रेशमा बेले, सौ.विद्या राऊत,सुनील कोटकर,वैभव वरघने उपस्थित थे।