बदलापुर प्रकरण के बारे में,”महाविकास आघाड़ी द्वारा, गांधी पूतले के सामने मूक निषेध धरना आंदोलन संपन्न हुआ।..

  सैय्यद ज़ाकिर

जिल्हा प्रतिनिधी वर्धा 

हिंगनघाट : आज दी. 24/8/2024/ शनिवार को सुबह 10:30 बजे कारंजा चौक में गांधी पूतले के सामने,”बदलापुर रेप मामले के संबंध में मूक निषेध धरना आंदोलन किया।..

      महाविकास आघाड़ीने अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मार्ग को अपनाकर तथा काला फीता लगाकर,”बदलापुर और पश्चिम बंगाल डॉक्टर हत्या प्रकरण के बारे में,मूक निषेध धरना आंदोलन किया।

        इस धरना आंदोलन में एड.सुधीर बाबू कोठारी,माजी आमदार राजू भाऊ तीमांडे,पंढरी कापसे,अतुल वांदिले,राजू खुपसरे,सतिश धोबे,सुनील आष्टीकर,प्रकाश राऊत,सतिश ढोमने आदि महाविकास आघाड़ी के कार्यकर्ताओं का बड़ी संख्या में समावेश था। 

       सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हिंगनघाट पुलिस स्टेशन के सुरक्षा कर्मी तैनात थे।