कमलसिंह यादव
तालुका प्रतिनिधी पारशिवणी
पारशिवनी :- शुक्रवार की मध्य रात्रि से शुरू हुई आज शनिवार सुबह तेज धुआधार मुसलाधार बारिश पारशिवनी शहर व ग्रामिणो के जोड़ने वाले रास्तो से पानी को निकलने में परेशानी होने के कारण अनेक गावो का संपर्क तुट गया।
पुलिया व नालो मे उफान के साथ पानी बह रहा है जिस कारण अनेक गावो के घरों में पानी घुस गया। इस कारण कुछ समय के लिए इस जगह पर बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।इससे नागरिकों को बड़ा नुकसान हुआ।
पारशिवनी तहसील के गरंडा से सोनेगाव रोड व पुलिया बह गई निबा व कुसुमधरा तथा पुराने गोडेगाव बिटोली पारडी मेहंदी नादगान बखारी रह अनेक गावो मे घरो मे पानी भरा तथा खेतो मे लगी फसल तुवर व कपास के खेतो मे तीन से चार फिट पानी जमा हो गया।
जिस कारण अनेक गावो के सैकडो किसानो की तुवर व सोयाबिन की फसल का नुकसान होने का अनुमान है तहसिल के अनेक क्षेत्रों में हुई मूसलाधार बारिश के कारण संपूर्ण इलाका जलमग्न हो गया।
इस बारिश के कारण लोगों के घरों में 3 से 4 फीट पानी भर गया, जिससे नागरिकों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है पारशिवनी शहर से लगभग अनेक गावो का संपर्क तुट गया लोग घरो से पारशिवनी शहर नही पहुंच पा रहे।
शुक्रवार मध्य रात्रि तथा शनिवार सुबह की धुआधार मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। जिससे नागरिकों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जगह जगह पानी भरने के कारण सड़के, गलियां और घर पूरी तरह से पानी में डूब गए हैं।
कई लोगों को अपने घरों का सामान बाहर निकालने में बहुत मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है। कुछ परों में पानी घुसने से विद्युत उपकरण, घर के बाहर खड़े वाहनों में पानी से नुकसान हो गया।
बनेरा से नरहर शस्ता बद मेहदी से नयाकुड का रास्ता बंद गरंडा हिंगणा सोनेगाव रोड की कच्ची पुलिया बह गई सड़क पुर्ण रूप से शतिग्रस्त हो जाने से कांक्रीट सड़क धंस गई।
बारिश के पानी की सड़क के आरपार बहने के लिए कांक्रीट सड़क के नीचे कांकीट की पाइपें डाली गई थीं। लेकिन पानी का बहाव इतना भयंकर था कि पाइपें धंस गई और वहां पर 5 से 6 फीट बड़े-बड़े गड्ढे बन गए।
इस कारण इस सड़क से भारी वाहनों के जाने पर रोक लगा दी गई है।नेहरू नगर , सुपरटाऊन मंगलनगर पेंच रोड बिटोली रोड डिगलवाडी रोड , रजा मस्जिद खारीके पास तथा ग्रामिण तथा शहरी भागो की निचले भागो मे स्थापित घरो मे तथा आसपास क्षेत्र मे बारिश के पानी से तलाब जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
इसके कारण स्कूल की कंपाउंडवॉल अंगनवाडी प्राथमिक आरोग्य केन्द्र ,उपकेन्द्रो व दवाखानेऔर कुछ सुरक्षा दीवारों के गिरने की सूबना है।सडक (निर्माण प्रगति पर राष्ट्रीय राजमार्ग के कारण बाधा वर्तमान में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग के कारण पानी के निकलने में बाधा उत्पन्न हो रही है।
जिससे बामणवाड़ा के पास के खेतों में पानी भर गया है और फसलों को भी बढ़ा नुकसान हुआ है और घरो मे पानी भरने से फर्नीचर नित्य उपयोगी सामान अनाज को बड़ा नुकसान पहुंचा है।इस बारिश से हुए नुकसान की सीमा का पता लगाने के लिए प्रशासन ने सर्वेक्षण शुरू करना जरूरी है।
पानी की निकासी के बाद आगे की कार्रवाई को मोजना बनानी चाहिए, ऐसे स्थानिक नागरिकों मे बिटोली को धर्मा दिवटे , पंढरी ढोरे ,निबा के पं स सदस्य तुलसी प्रदिप दियेवार , पारडी के सरपंच मनोज घारड गरंडा की सरपंच सोनाली धोटे , श्रावण मोठे गिरधर धोटे , सुभाष धोटे पंकज श्रीरसागर , रगराव निबुरकर दिवाकर लक्षणे मनोज आपुरकर तुलसीराम पाटील रविन्द पहाड़े मेहडी व नयाकुड नादगाव ढवलपुर के सरपंच ग्रा प सदस्यो का कहना है।
प्रशासन ने नागरिकों से धैर्य बनाए रखने और उनकी मदद के लिए प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है, ऐसा आश्वासन दिया है।