सैय्यद ज़ाकिर
जिल्हा प्रतिनिधि वर्धा
हिंगणघाट :– स्थानीय रोटरी क्लब का पदग्रहण समारोह मोहता भवन में रविवार को डॉ.अनिल लद्धड़ नेत्र तग्य नागपुर ,सी ऐ राजेन्द्र भूतड़ा वर्धा इनके उपस्थिति में होने जा रहा है ।सन 2024-25 के नव निर्वाचित अध्यक्ष सी ऐ जितेंद्र वर्मा व सचिन ,शुभाष कटारिया,उदय शेंडे,उपाध्यक्ष शाक़िर खान पठान शपथ ग्रहण करेंगे।।
अध्यक्ष डॉ.राजू निखाड़े ,सचिव पीताम्बर चंदानी ,केदार जोगलेकर,ये नये पदाधिकारियों को अपना पदभार उनके सुपुर्द करेंगे।। कार्यक्रम नव नियुक्त उप प्रान्तपाल महेश पोद्दार वर्धा उपस्थित रहेंगे,रोटरी क्लब का कार्यकाल यह एक साल का होकर डॉ.राजू निखाड़े अध्यक्ष यह अपने कार्यकाल में किये गए कार्यो की जानकारी देंगे।।
कार्यक्रम के सफलतार्थ रोटरी क्लब के चार्टर प्रसिडेंट डॉ.अशोक मुखी,प्रा.माया मिहानी, प्रा.अशोक बोगिरवार,मंजूषा मुड़े, प्रा.जितेंद्र केदार,मितेश जोशी,मुरली लाहोटी, पुंडलिक बकाने,पंकज देशपांडे सहयोग कर रहे है।।