कमलसिंह यादव
तालुका प्रतिनिधी पारशिवनी
पारशिवनी:-भारतीय बौध्द महासभा शाखा महादुला,तह. पारशिवनी की ओर से तथागत गौतम बुध्द प्रतिमा अनावरण समारोह शनिवार सुबह 11.00 बजे संपन्न हुआ।
मुर्ती स्थापना समारोह को अवसर पर भगवान गौतम बुद्ध की मुर्ती का अनावरण भिक्षु ज्ञानबोधी भंतेजी महास्थवीर,डॉ. धम्मोदय भंतेजी महास्थविर,शीलवंस भंतेजी महास्थविर,भिक्षु संघानंद स्थविर के हस्ते संपन्न हुवा।
इस अवसर पर सभी उपस्थित बौध्द उपासक व उपासिका और भारतीय बौध्द महासभा शाखा महादुला पदाधिकारी उपस्थित थे।महाकारुणिक तथागत गौतम बुध्द की पाच फिट उंची प्रतिमा का अनावरण समारोह संपन्न हुआं।
महादुला के भारतीय बौद्ध महासभा शाखा महादुला के कार्यक्रम के अध्यक्ष – सरपंच महेश रामचंद्र राउत,उपसरपंच – केतन सावजी सहारे,भारतीय बौद्ध महासभा शाखा महादुला अध्यक्ष- अमरदिप उद्धव सोमकूवर ,सचिव – सूरज मासुरकर, सदस्य – प्रणित साहरे, सौरभ वासनिक,प्रशिल साहारे,भारतीय बौद्ध महासभा शाखा महादुला के सभी सदस्य व सभी बौध्द उपासक व उपसीका की उपस्थिती मे कार्यक्रम को उद्घाटक – उद्धवजी सोमकुवर धोंडबाजी सहारे के हस्ते किया गया।
कार्यक्रम मे पारशिवनी तालुका व आसपास ग्राम के बौध्द उपासक उपासिका बडी संख्या मे नागरिक उपस्थित थे।
तथागत भगवान गौतम बुद्ध ची मुर्ती की स्थापना के पश्चात दोपहर 3.00 बजे से भोजनदान किया गया पश्चात शनिवार रात्रि ७ बजे डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर चळवळी की विद्रोही गायिका अंजली दिदी भारती नागपूर इनका संगीतमय कव्वाली का कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम का आयोजन महादुला भारतीय बौध्द महासभा शाखा महादुला पो. दहेगांव (जोशी), ता. पारशिवनी, की ओर स तथा महादुला ग्राम के समस्त उपासक उपासिका,समस्त ग्रामवासियो किया था।
उक्त जानकारी बौद्ध महासभा शाखा महादुला के अध्यक्ष अमरदीप सोमकुवर तथा सचिव सुरज मासुरकर ने दि।