आवळेघाट मे रक्तदान शिविर २५ रक्तदाताओ ने जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान के माध्यम से मानवता का संदेश दिया…

    कमलसिंह यादव 

तालुका प्रतिनिधी पारशिवणी

 पारशिवनी-: पारशिवनी तालुका के गाव आवलेघाट मे शिवस्वराज्य दूध संग्रह केंद, वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय नागलवाड़ी (वन्यजीव), डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जन-वन विकास योजना आवलेघाट, आकाश झेप फाउंडेशन और इंदिरा गांधी सरकारी अस्पताल, रक्त पेढ़ी नागपुर ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

           १५ मई को रक्तदान शिवीर का आयोजन किया गया जिसमे गाव को २५ व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया सरकारी अस्पताल के माध्यम से जरूरतमंदों को निःशुल्क सेवा हेतु स्वैच्छिक रक्तदान कर मानवता का रचनात्मक संदेश दिया गया आकाश झेप के सचिव सशोधन कड़बे ने कहा, ”गर्मी के दिनों में रक्त की बढ़ती मांग और अपर्याप्त आपूर्ति को देखते हुए युवाओं को स्वेच्छा से रक्तदान करने की पहल करनी चाहिए”।

            इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विष्णु सहारे (सरपंच आवलेघाट), वन्दनाताई भुर्रे (पुलिस पाटिल), नरेश बनेवार (आईसीआईसीआई फाउंडेशन), रोहिदास चौहान (वनरक्षक), अनिकेत मैंद (संचालक, एस.डी. सेंटर), शिशुपाल बेदरे ( अध्यक्ष वन समिति) मुख्य रूप से उपस्थित थे।

         इस शिविर में मुख्य रूप से शिशुपाल बेदरे, रोहिदास चौहान, कमलेश राऊत, सतीश राऊत, शिवदास बागमारे, शुभम दुपारे, प्रफुल्ल राऊत, अभिजीत मन, राहुल भागडकर, स्वप्निल बेदरे, प्रेम राऊत, अनिकेत मन, विशाल राऊत, अरुण राऊत, अजय राऊत, श्रीजय दुपारे, समीर राऊत, प्रिंस राऊत, श्याम कुमार रहाटे, पीयूष किरपान, संकेत रहाटे, पंकज कारेमोरे, दीपक राऊत, सकशोधन कड़बे ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इंदिरा गांधा शासकीय रुग्णालय नागपुर के बीटीओ डाॅ. मानसी लूलेकर एवं टीम द्वारा रक्त संग्रहण कार्य सुचारू रूप से किया गया।