सैय्यद ज़ाकिर
जिल्हा प्रतिनिधि वर्धा
हिंगणघाट :– शहर के टाका ग्राउंड परिसर स्थित हजरत सैय्यद शाह बाबा वली (र.अ.)के उर्स के मौके कमेटी के द्वारा लंगर का शानदार आयोजन किया गया था।
1 मई के शाम 7 बजे फातेहा के बाद लंगर की शुरुवात की गई।जिसमें सभी हिदू-मुस्लिम भाईयों ने बाबा की जियारत कर लंगर का बड़ी तादात में लाभ लिया।
उसके उपरांत हिगणघाट के कार्य सम्राट आमदार समीर कुणावार का आगमन हुआ,आमदार समीर कुणावार हज़रत सैय्यद शाह बाबा की दरगाह पर माथा टेक कर अपनी आगामी कामयाबी के लिए दुवाये मांगी।
इस अवसर पर आमदार समीर कुणावार ,किशोर दिघे,अंकुश ठाकुर,शेख जुम्मन बावा,शेख रहीम ,शौकत अली,हमीद खान,शेख रिजवान,शेख रफ़ीक,कौसर अंजुम शेख रफ़ीक एव बड़ी संख्या में बाबा के चाहने वालो की उपस्थिति थी।