सैय्यद ज़ाकिर
जिल्हा प्रतिनिधि वर्धा
देवली :- अग्निशमन के प्रति जन – जागरूकता के लिए ग्रामीण चिकित्सालय देवली में 14 से 20 अप्रैल 2024 तक अग्निशमन सप्ताह का शुभारंभ किया गया। महाराष्ट्र राज्य अग्निशमन सेवा संचालनालय के आदेशानुसार अग्निशमन सेवा मनाने की सूचना दी गयी।
यह सप्ताह केंद्रीय गृह मंत्रालय,दिल्ली द्वारा मराठी अनुवाद का नारा अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करा,राष्ट्र उभारणित योगदान भरा, हिंदी भाषा मे :- अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें, राष्ट्र निर्माण में योगदान दे,अंग्रेजी भाषा मे :- insure fire safely ,contribute towards nation building का उल्लेख पत्र में किया गया है।।
कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. आशीष एम लांडे चिकित्सक अधीक्षक ,ऐ जे,पटेल सहायक अधीक्षक,श्रीमती ममता इंगोले प्र आर,अधीक्षक एव अन्य सभी अधिकारी एव कर्मचारी उपस्थित थे।।
देवली नगरपरिषद की ओर से शहर के स्कूल ,कॉलेज ,अस्पताल ,पेट्रोल पंप, बैंक,व अन्य स्थानों पर नगरपरिषद देवली के मुख्यधकारी विजय कुमार आश्रम के आदेश पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय अग्निशमन महाविद्यालय नागपुर द्वारा प्रशिक्षित अग्निशमन अधिकारी श्री0 शेख अकील शेख जलील और उनके सहयोगी अक्षय श्रीसागर ,रंजीत धाबेकर,आसिफ शेख इन सभी ने आग-बिजली ,गैस,सिलेंडर,पेट्रोल से आग लगने के प्रकार और उनसे निपटने के बारे में जागरूकता कार्यक्रम और प्रशिक्षण दिया गया।।
साथ ही मारिया कॉलेज आर्ट और से साइन्स देवली में अग्निशमन सप्ताह का समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ समापन कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक अब्दुल रहमान तंवर ,प्राचार्य श्रीमती0 वैशाली लोहकरे,गणवीर मैडम व समस्त शिक्षक व विद्यर्थियों की उपस्थिति थी।