शेखर इसापूरे,
विभागीय प्रतिनिधी, नागपूर
दखल न्यूज, भारत
गोंदिया – 1 मई 2023 को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस और महाराष्ट्र दिवस पर भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक यूनियन (BRMGSU) के द्वारा गोंदिया माल गोदाम के श्रमिक को BRMGSU के लीडरों ने अपनी यूनियन का उद्देश्य समझाते हुए श्रमिकों के दुख व दर्द को सांझा किया तथा श्रमिक भाइयों को टी-शर्ट वितरण व दिन का भोजन दिया गया तथा उनके साथ बैठकर स्वरूप भोज किया गया ।
आज इस कार्यक्रम में मुख्य उपस्थिति वह अतिथि के रूप में BRMGSU के साऊथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के अध्यक्ष श्री खुशाल मुरलीधर नेवारे उपस्थित थे इन्होंने एक छोटे से कार्य की शुरुआत करते हुए कहा कि अभी शुरुआत में श्रमिक भाईयों में से किसी दो परिवार के दो बच्चों के शिक्षा की जिम्मेदारी उनके व यूनियन द्वारा ली जाएगी.
इनके अलावा BRMGSU के साऊथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के लीडर धर्मेश नेवारे , विजयकुमार राऊत , सतीश आंबाडारे , राजेशसिंह गुरबेले , प्रशांत नेवारे , सचिन गुरबेले , शैलेश भोयर , विवेक रहांगडाले , दिनेश गुरबेले , कमलसिंह बरेले , शुभम गुरबेले , रवि नैकाने , निखिल जोशी , अक्षय केवट , आकाश नंदनवार इत्यादि उपस्थित थे ।