बेतहाशा महंगाई आपकी कमर तोड़ देगी।
लेकिन आवाज उठाने की सख्त मनाही होगी।…
दिन-रात पढ़ाई करने के बाद पेपरलीक हो जाएंगे।
लेकिन विरोध किया तो लाठी-डंडों से पिटाई होगी।…
आपकी कमाई को टैक्स का नाम देकर लूटा जाएगा।
राजाओं के शौक पूरे किए जाएंगे
लेकिन आप कुछ बोल नहीं पाएंगे।…
बस सिर झुकाकर सब सहना होगा।
सब देखकर भी चुप रहना होगा।…
बहन-बेटियां न्याय के लिए सड़कों पर बैठी रहेंगी।
लेकिन कोई सुनवाई नहीं होगी।…
किसानों-मजदूरों की मेहनत धूप में झुलस जाएगी।
लेकिन उतनी कमाई नहीं होगी।…
लोकतंत्र मिट गया तो,एक राजा का राज होगा।
बाकी सब गुलाम हो जाएंगे।..
करोड़ों में सिर्फ एक शख्स ही खास रहेगा।
बाकी सारे आम हो जाएंगे।..
इसे रोकना है तो हमें ही कुछ करना होगा
सारी बंदिशें तोड़नी होंगी।…
“लोकतंत्र के लिए लड़ना होगा!…