सैय्यद जाकीर
जिल्हा प्रतिनिधी वर्धा
हिगणघाट :– शहर की सौन्दर्यता की प्रतीक वणा नदी से रेती निकालकर छानने का काम जोरो पर शुरू है।ऐसा दृश्य दिखलाई देता है कि संबंधित विभाग के अधिकारियों आशीर्वाद और अनुमति के रूप में प्रदान है?…
संबंधित विभाग ने रेतीघाट की नीलामी करने से रेती ढोने वाले मजदूरों को नियमित काम मिलने से जीवन निर्वाह हो सकेगा और साथ ही प्रशासन की भी आमदनी बढ़ेगी।
बिना नीलामी के रेतीघाट से रेती निकालना ऐसा भ्रमित होता है कि रेतीघाट की नीलामी हो गयी है।रेती निकालने वालो मनोबल बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।अन्यथा चोरी -छुपे इधर -उधर से चोरी से रेती अपने वाहनों भरकर वाहनों को दौड़ाते हुए दिखाई देते है।
नदी के किनारे से खुलेआम रेती निकालकर छानकर ईमानदारी दर्शाते हुए प्रशासन के आँखों मे ठेकेदार धूल झोंक रहे है।रेती से भरे ट्रैक्टर कवडघाट मार्ग से दौड़ा रहे है।
जिससे स्पष्ट चित्र दिखाई देता है कि रेती के ठेकेदारों ने अधिकारियों से हस्तांदोलन कर आधिकारियों ने मनोबली अवैध कार्य खुलेआम चलाने के सारे मार्ग खुले कर दीये है क्या ? ऐसे दृश्य प्रशासन को शर्मसार करते दिखाई दे रहे है।जिसकी पूरे शहर में चर्चा कायम है।