सरकारी मेडिकल कॉलेज की माँग को लेकर स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों ने निकाला मोर्चा ।। — व्यापारी संघटन ने हिगणघाट बन्द को समर्थन।।

 

सैय्यद ज़ाकिर

जिल्हाप्रतिनिधि वर्धा।।

      हिगणघाट : शहर में सरकारी मेडिकल कॉलेज को लाने के लिये बहोत बड़ी संख्या में मोर्चा निकाला गया।जिसमें मेडिकल कॉलेज की माँग हिगणघाट शहर के लिये की गई। व्यापारी संघटन ने उचित मांग के समर्थन अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।एक मेडिकल कॉलेज के आने से शहर के प्रगति के सारे बन्द मार्ग खुल जाएंगे। लेकिन विरोधियों को शहर की प्रगति से नुकसान हो सकता हैं ऐसी उनकी सोच है ।मेडिकल कॉलेज आने से इसका सभी को लाभ मिलेगा। मेडिकल कॉलेज को लेकर बड़े नेताओं में रस्सा -खिची स्पर्धा चल रही हैं।

इसमे जनता को ही कामयाबी मिलेगी ।मोर्चे के शुभारंभ छत्रपति शिवाजी महाराज उद्यान से शहर भ्रमण कर उपविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुँच कर शिल्पा सोनाले मैडम को कॉलेज के विद्यर्थियों ने,शिक्षक,सामाजिक कार्यकर्ताओ ने मिलकर निवेदन दिया।जिसमें कु. लक्ष्मी डफ,कु0सामिया हुसेन,कु. मनीषा बैसवारे,कु. वंशिका हिंगे, कु. सुरभी सावनकर, पिम्प्पड़कर सर,रूपेश लाजुरकर,राजू सर,इन्ही के हाथों निवेदन दिया गया। उपविभागीय कार्यालय में सभी पत्रकारगण,सामाजिक कार्यकर्ता, सुरक्षा कर्मी सोमनाथ टापरे,(पो,उप ,नी)उपस्थित थे।

शिल्पा सोनाले मैडम ने विषय की गम्भीरता को देखते हुये,तुरंत ही वरिष्ठों को निवेदन भेजने का निर्णय लेकर निवेदन कर्ताओ का समाधान किया। निवेदन कर्ताओ ने आत्मदहन की चेतावनी दी है।अगर तुरंत निर्णय नही लिया गया तो,मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर शहर के नेता जो शहर के ही नागरिक हैं।अतुल वांदिले,राजू भाऊ तिमांडे,हाजी मोहम्मद रफीक पत्रकार, अनिल भाऊ जवादे,राजू खुपसरे, सतीश धोबे,अनिल भोगाड़े,बालाजी बावा, राजेन्द्र डागा, गजु कुबड्डे,श्याम इडपपवार ,महिलाओं का समूह का मोर्चे में समावेश था।सुरक्षा -व्यवस्था सक्रिय हो गयी हैं। शहर के थानेदार कैलाश पुंडकर ने वर्धा से अतिरिक्त पुलिस दल बुलाया गया था। यातायात कर्मी मुसडे मैडम,संजय त्रिपाठी,प्रदीप राठौड़,की कार्य प्रणाली उचित थी।मोर्चे के साथ सुरक्षा का तगड़ा बन्दोबस्त था।शहर में अमन,शांति कायम रखने के लिए ।आमदार समीर कुणा वार की निष्क्रिय कार्य प्रणाली की चर्चा का विषय पूरे शहर में है