कमलसिंह यादव
तालुका प्रतिनिधी पारशिवनी
पारशिवनी : पारशिवनी तहसील अंतर्गत निलज (खंडाला) ग्राम में जय बजरंग व्यायाम मंडल निलज की ओर से प्रति वर्ष नुसार इस ७६ वे वर्ष क अवसर पर रविवार 4 फरवरी को भव्य आम दंगल हुआ. . महाबली भगवान हनुमानजी के पूजन से दंगल की शुरुआत हुई. नागपुर शहर और जिले की विभिन्न तहसीलों से बड़ी संख्या में पहलवानों ने भाग लिया. जिसमे कुल 82महिला पुरुष पहलवानों ने भी दांव-पेंच दिखाए. विजेता पहलवानों को आकषर्ण पुरस्कार प्रदान किए गए. कुश्ती स्पर्धा मे पच की निर्णायक भुमीका पहलवान ज्ञानेश्वर विद्ये ,पहलवान कोठीराम चकोले ने निभाई.
रात्रि में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. सोमवार 5 फरवरी को खड़ी गम्मत, दुय्यम तमाशा आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये इस अवसर पर जि.प. सदस्य व्यंकट कारेमोरे, पंचायत समिती सदस्य नरेश मेश्राम , पोलिस पाटील गुडेराव चकोले कोठीराम पहलवान , कांग्रेस जिला अध्यक्ष पुर्व मंत्री राजेन्द मुलक , पुर्व खासदार प्रकाश जाधव जिला काग्रेस के उपाध्यक्ष नरेश बर्वे,, बालकृष्णा खंडाईत, किशोर बेलसरे, देवीदास तडस, सुत्तम मस्के, कैलास खंडार तालुका शिवसेना प्रमुख , निलज गाव के सरपंच सुनील डोगरें, उपसरपंच गुडेराव भुते , धनराज चकोले ग्रा प सदस्य शिवराम धावड़े पुर्व सरपंच , गेदलाल कारेमोरे आदि प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे. संचालन रवींद्र चकोले ने किया.
सफलतार्थ विर बजरंग व्यायाम मडल केपहलवान कोठीराम चकोले, पुलिस पाटिल गुंडेराव चकोले, विवादमुक्त ग्राम समिति के अध्यक्ष शेषराव चकोले, शाम चकोले, रामचंद्र चकोले ,कृष्णा कारेमोरे, संजय चकोले, राजेंद्र मेश्राम, पुरुषोत्तम शिंदेमेश्राम, दामोदर बावणे, भाऊराव वाघधरे, सारंग चकोले व ग्रामवासियों का भरपुर सहयोग मिला.