सैय्यद ज़ाकिर
जिल्हा प्रतिनिधी वर्धा
हिंगणघाट :- शहर के तहसील वार्ड स्थित छत्रपति शिवाजी पार्क परिसर में गत दिनों 18 जनवरी को नगरपरिषद द्वारा अतिक्रमण कार्यवाही की गई।
लेकिन नगरपालिका के अतिक्रमण तोड़ू दस्ते ने अतिक्रमण हटाने के उपरांत जे.सी. बी.चलाकर छत्रपति शिवाजी पार्क की दीवार से लगी सारी दुकाने हटा दी,और खुदाई करते हुए पानी की बड़ी सप्लाई लाइन तोड़ दी।
उस दिन से अभी तक बेकार में ही पानी की बर्बादी हो रही है ।तेज धार के साथ पानी की धारा बहे रही है।
पानी की तेज धारा के बहाव से उसी जगह 4 फुट का गहरा गड्ढा बन गया है।
परिसर में छोटे बच्चे खेलते है जिसमे बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बढ़ गयी है।
कल को अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होंगा?प्रशासन द्वारा पानी बचाओ लेकर कई अभियान चलाए जाते है।(save the water) जनता को सभ्यता और सक्रियता के संदेश देने वालो की निष्क्रियता,पानी की बर्बादी वाला दृश्य दिखाई दे रहा है।…
नगरपरिषद अपनी ही इस लापरवाही पर तुरंत कार्यवाही करेगा क्या?।जनता के सामने प्रश्न चिन्ह निर्माण हो गया।