सैय्यद ज़ाकिर
जिल्हा प्रतिनिधी वर्धा
हिंगणघाट :- महात्मा गांधी वाचनालय में 6 जनवरी सुबह 11 बजे बाळशास्त्री जाम्भेकर के जन्मदिन पर तालुका पत्रकार संघ द्वारा पत्रकार दिन मनाया गया।
लोकशाही को जिंदा रखने के लिए पत्रकारों की भूमिका अहम है।पत्रकारों ने विचिलित न होकर मजबूती से अपनी भूमिका निभानी चाहिए,ऐसे उत्तम विचार गांधी वादी विचार धारा वाले रमेश झाड़े ने व्यक्त किये।मराठी पत्रकार दिन के कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में पत्रकार संघ अध्य्क्ष मंगेश वनिकर,वरिष्ठ पत्रकार विजय राठी,संस्था के सचिव अनिल कडु इनकी उपस्थिति थी।
इस अवसर पर अब्बास खान,राजेन्द्र राठी,संजय माडे,इब्राहिम बख्श, केशव तितरे ने अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य बाळशास्त्री जाम्भेकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण की गई।कार्यक्रम में मा.गांधी वाचनालय में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे सवाई सिंग राजपूत का सम्मान किया गया।…
कार्यक्रम की प्रस्तावना मंगेश वनिकर ने की,अनिल कडू ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार दशरत ढोकपाण्डे,अब्बास खान,राजेन्द्र राठी,एड.इब्राहिम बख्श,संजय माडे,अनिल अवस्थी,नरेंद्र हाड़के,अजय मोहोड़,संजय अग्रवाल,रमेश लोंढे,सैय्यद ज़ाकिर, केशव तितरे,इकबाल पहेलवान,प्रभाकर शिंदे,रवि भगत और शहर के नागरिकों का समावेश था।