कमलसिंह यादव
तालुका प्रतिनिधी पारशिवनी..
पारशिवनी:- तालुका के पालासावली ग्रामपंचायत के उपसरपच पद हेतु श्री.निखिल गंगाधर ढोंगे की बिन विरोध नियुक्ती होने के बाद सरपंच सौ.सरिता ठाकुर और उपसरपंच निखिल ढोगे ने कहा की पालासावली गाव के अनुभव व्यक्ती श्री.रविन्द ठाकुर इनका सहकार्य लेकर गाव के जरूरत मंद तथा गोर गरिबो के जरूरी समस्या का निवारण करने का आश्वासन दिया।
और नवनियुक्त संरपच सरिता ठाकुर तथा उपसरपंच निखिल ढोंगे ने समस्या हल करने का पुरा प्रयास करने का ग्रामवासी को आश्वस्त किया।…..
पालासावली ग्राम पंचायत के विद्यमान सरपंच सौ.सरिता राजेन्द ठाकुर इनकी अध्यक्षता मे उपसरपंच पद हेतु एकमत होकर निर्णय लेकर निखिल गंगाधर ढोंगे को बिन विरोध निर्वाचित किया।
उपसरपंच निखिल ढोंगे ने अपनी विनविरोध निर्वाचित होने पर ग्रामवासियो को विश्वास दिलाया की वरिष्ठ व अनुभवी राजेन्द्र ठाकुर के सहकार्य से प्राप्त पद का विश्वास और जबाबदारी सौपी गयी, इसलिए मै तथा सरपच सरिता ठाकुर और ग्राम पंचायत सदस्य दिपक हरिश्चंद दुनेदार,मनोज फुलचंद राऊत,आशिष उरकुडा धोटे,रेशमा विजय राऊत,निलिमा सुधिर वानखेडे,प्रतिभा रामकृष्ण चकबैस,प्रतिभा सुर्यकान तुपट इत्यादी सदस्यो को विश्वास मे लेकर गाव हित तथा गाव के विकास हेतु कार्य करेगे।.
चुनाव प्रक्रिया मे विद्यमान सरपंच सरिता राजेन्द ठाकुर,पुर्व सरपंच राजेन्द ठाकुर,ग्रामसेवक तथा चुनाव अधिकारी के सहकार्य से इनकी उपस्थिती मे चुनाव प्रक्रीया शांत रूप से शांतिमय वातावरण में सपन्न हुई।
उपसरपंच की नियुक्ती हेतु प्रमुख रूप से उपस्थिती मे पालासावली गाव के माजी सरपंच राजेन्द ठाकुर,शालिक ढोगे,रमेश सहारे,संतोष कोरडे,राजेन्द राऊत,रामभाऊ कोरडे,विनायक ढोंगें,श्रावण तिलग्राम,प्रशांत तुपट तथा समस्त ग्रामवासी और गाव के आजी-माजी सरपंच,उपसरपंच ग्रामपंचायत सदस्य सहीत ग्राम वासी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।