कमलसिंह यादव
तालुका प्रतिनिधी पारशीवणी
पारशिवनी : पारशिवनी तालुका में 17 ग्राम पंचायतों के आम चुनाव 5 नवंबर, 2023 को हुए थे। यह सरपंच सीधे मतदाताओं से चुना जाता था। निर्वाचन विभाग ने इन सभी ग्राम पंचायतों के उपसरपंच पद के चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है और आगामी 27 और 31 दिसंबर को इन ग्राम पंचायतों को उपसरपंच मिल जाएंगे. इसी के तहत संबंधितों ने मोर्चा बनाना शुरू कर दिया है।
इन 17 ग्राम पंचायत चुनावों के लिए वोटों की गिनती 6 नवंबर 2023 को की गई थी. दिलचस्प बात यह है कि इन सभी ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 25 दिसंबर 2023 को खत्म हो रहा है. इसी के तहत तालुका निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार ने इस कार्यक्रम की घोषणा की. यह चुनाव दो दिनों तक होगा. विशेष चुनाव बैठक नवनिर्वाचित सरपंचों की अध्यक्षता में संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय में आयोजित की जाएगी
पारशिवनी तालुका के जिन 17 ग्राम पंचायतो के चुनाव हुये है उन ग्राम पंचायतो मे उपसरपंच पद हेतु बुधवार दिनांक 27 दिसंबर को 9 ग्राम पंचायतो मे और रविवार दिनांक 31 दिसंबर को 8 ग्राम पंचायतों के उपसरपंच का चयन किया जाएगा। इस बार अधिकांश ग्राम पंचायतों में सरपंच और उनके गठबंधन को बहुमत मिला है. कुछ स्थानों पर उपसरपंच पद के लिए सरपंच समूह को विरोधी ग्राम पंचायत सदस्यों से समझौता करना पड़ता है। सत्ता के पक्ष में समझौते की राह थोड़ी आसान हो गई है
ग्राम पंचायत में चुरस
तालुका की कुछ ग्राम पंचायत में विभिन्न समूहों से सरपंच और अन्य ग्राम पंचायत सदस्य चुने जाते हैं। इसलिए जानकारों का मानना है कि यहां उपसरपंच पद के लिए चुनाव कांटे का होगा. अन्य गांवों में उपसरपंच पद पाने के लिए संबंधित लोगों ने मोर्चेबंदी शुरू कर दी है। हालांकि, कुछ गांवों में अपने गुट की सत्ता को एकछत्र बनाए रखने के लिए विपक्षियों को मनाने की कोशिश कर रहे सरपंच की तस्वीर भी देखने को मिल रही है.
तालुका की इन ग्राम पंचायतों को उपसरपंच मिलेंगे
27 दिसंबर 2023 को पारशिवनी तालुका में निबा, कोलितमारा, चारगाव, पालासावली, टेकाडी (कान्हादेवी,) हिंगणा ( बाराभाई), वराडा , उमरी( पाली), गवना और 31 दिसंबर 2023 को आमडी , सावळी, गुढरी( वाढ़े), डोरली, केरडी, बनपुरी, भागीमहारी, घाटरोहणा इन गांवों को उपसरपंच मिलेंगे। इस चुनाव में दोनों उम्मीदवारों को बराबर वोट मिलने पर सरपंच को निर्णायक वोट देने का अधिकार दिया गया है।