
सैय्यद ज़ाकिर
जिल्हा प्रतिनिधी वर्धा
हिंगणघाट :- शहर की अव्वल-आला दर्जे की एक बेहतरीन स्कूल सेंट जॉन जहां से कई बच्चों अच्छी तालीम हासिल कर कामयाबी की बुलंदी पर है।
शहर के प्रवेश मार्ग से बीच चौराहा से सटी इमारत सेंट जॉन स्कूल ने विगत पच्चास वर्षो में एक कामयाबी की बुलंदी का मकाम हासिल कर चुका है।
स्वर्ण महोत्सवी वर्ष के अवसर पर स्कूल बस,ऑटो चालक-मालक स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमे यातायात विभाग के बाशिंदों को भी आमंत्रित कर एक समन्वय स्थापित किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से स्कूल की प्रिंसिपल प्रीती मॅडम और पी.एस.आय.करुणा मॅडम,यातायात विभाग के अनुभवी इस प्रभाग महारथ संजय त्रिपाठी एव उनके सहयोगी मित्रों का भी स्वागत किया गया।
उसके उपरांत स्कूल बस,ऑटो-रिक्शा चालक-मालक सभी का स्वागत हुआ। इस अवसर पर स्कूल के बच्चो ने स्वागत गीत पेश किया।
कार्यक्रम के सफ़लतार्थ सेंट जॉन स्कूल और बचो ने अथक परिश्रम किया।