जाकिर सैय्यद
जिल्हा प्रतिनिधी वर्धा
हींगणघाट : शहर की विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय में तोड़ फोड़ करने की घटना दि. ०29/8/2024/ गुरुवार के दिन रात 8 बजे के दरम्यान हुई।
इस प्रकरण में हींगनघाट पुलिस ने सौरभ तिमांडे के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया।सौरभ घटना के बाद फरार हो गया है।
हींगनघाट शहर के दुर्गा मंदिर परिसर स्थित विद्युत महावितरण कार्यालय में रात 8 बजे के दरम्यान सौरभ तिमांडे दो नाबालिग लड़को को लेकर पहुंचा।
विद्युत विभाग के कार्यालय में अधिकारी नहीं थे,सिर्फ चौकीदार कार्यालय के बाहर था। इस दौरान सौरभ तीमां डे ने दो सहयोगीयों की मदत से विद्युत कार्यालय के कंप्यूटर,टेबल,कुर्सियां और अनेक साहित्य की तोड़ फोड़ कर दी।
चौकीदार को मारने की कोशिश की,उस समय सौरभ तीमांडे नशे में धूत था।ऐसी जानकारी चौकीदार ने दी।
सौरभ तीमांडे माजी आमदार राजू तिमांडे का बेटा हैइसके पूर्व भी उसके ऊपर मारा – मारी ओर तोड़ फोड़ के अपराध दर्ज है।
हीगणघाट पुलिस ने गुन्हा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।