सैय्यद ज़ाकिर
जिल्हा प्रतिनिधि वर्धा
हिंगणघाट :– हिंगणघाट शहर में सांस्कृतिक भवन मंजूर हुआ है।इसके लिए 9 करोड़ रुपयों की राशि मंजूर होने की जानकारी आमदार समीर कुणावार ने दी है।
आज प्रत्यक्ष स्वयं आमदार समीर कुणावार ने जगह का निरीक्षण किया।काम की विस्तार से जानकारी ली।इस वजह से हिंगणघाट वासियों का सांस्कृतिक भवन बनने का कई वर्षो का इंतजार खत्म हुआ।
हिंगणघाट शहर को ऐतिहासिक ऐसा सांस्कृतिक भवन की मंजूरी मिलने से साहित्यिक और नाटक के चाहने वाली जनता को एक नई खुशी प्राप्त हुई है।सांस्कृतिक भवन की मंजूरी से शहर में नवचेतना निर्माण हो गयी है।
इस अवसर पर उनके साथ नगरपालिका मुख्याधिकारी हर्षल गायकवाड़ ,सुनील डोंगरे, राकेश शर्मा, वसंतपाल गुरुजी,नगर अभियंता जगदीश पटेल,अनिल नासरे इंजीनियर अली ,शिवाजी आखाड़े आदि उपस्थित थे।