सैय्यद ज़ाकिर
सह व्यवस्थापक/जिल्हाप्रतिनिधी वर्धा।
हिगणघाट: तहसीलदार सतीश मासाड़ को पत्रकार भवन और कॉलोनी की ज़मीन के लिए हिंगणघाट के पत्रकारोंने निवेदन दिया है,उस निवेदन की प्रत आमदार समीर कुणावार को दिया है…
हिगणघाट (शहर प्रतिनिधि) शहर में पत्रकार भवन -पत्रकार कॉलोनी के लिए जल्द ही ज़मीन और निधि की सुविधा का नियोजन कर दिया जाएगा ऐसा आश्वासन आमदार समीर कुणावार ने पत्रकार संघ हिगणघाट के पदाधिकारियों और सदस्यों को दिया।
हिगणघाट पत्रकार संघ यह शहर में रजिस्ट्रेशन होकर भी गत 15 वर्षों से पत्रकार भवन,कॉलोनी के लिए ज़मीन की जरूरत को लेकर लगातार माँग की जा रही है।
पत्रकार संघ के द्वारा गांधी वार्ड में नजूल की ब्लॉक क्र.09,ज़मीन क्र.215/3,1181,70 चौ.मीटर ज़मीन की माँग की गई थी।इसकी कार्यवाही प्रगती के पथ पर थी,लेकिन अब यह ज़मीन जिल्हापरिषद विभाग को बचत गट के इमारत के निर्माण के लिए दे दी गयी।
अब नझुल विभाग ने नई ज़मीन व्यवस्था कर के देनी चाहिए। ऐसी माँग की गई है। सव्वा लाख की आबादी वाले शहर में पत्रकार भवन की कमी होने से पत्रकार परिषद और अनेक कार्यक्रम के लिए बहोत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
शासन द्वारा महाराष्ट्र में जिल्हा और तहसील स्तर पर पत्रकार भवन और कॉलोनी की ज़मीन की सुविधा दी गयी है।कई वर्षों से निवेदन में माँग की गई। लेकिन इसको अनदेखी कर दिया गया।
अब जल्दी ही तेज रफ्तार में नझुल के अधिकार की ज़मीन पत्रकार भवन और कॉलोनी के लिए उपलब्ध की जाए ऐसी माँग निवेदन में संघ के अध्यक्ष प्रा.किरण वैध,सचिव एॅड.इब्राहिम बख्श (आज़ाद), उपाध्यक्ष मुकेश चौधरी,शंकर शिंन्दे,प्रा.संदीप रेवतकर,भास्कर कलोडे,मलक नईम, शुभम कोचर,दीपक सुखवानी,राजेश कोचर,सुरेंद्र बोरकर,अब्दुल रज़ाक,केवलदास ढाले,हाजी मोहम्मद रफीक,प्रदीप आर्य,प्रदीप नागपुरकर,रवि एनोरकर,प्रमोद जुमडे, रमेश लोंढे,जगदीश प्रसाद शुक्ला,आदि पदाधिकारी एवं सदस्यों ने माँग की है।