सैय्यद जकिर
जिल्हा प्रतिनिधी वर्धा
जी0 बी0 एम0 एम0 स्कूल के उपमुख्यधयापक कुरेशी सर से प्राप्त जानकारी के अनुसार दी0 29/05/ 2023/ को जी0 बी0.एम. एम. स्कूल में बारहवी कक्षा में प्रविन्य प्राप्त विधार्थियो का नगरपरिषद के मुख्याधिकारी श्री0 हर्षल गायकवाड़ द्वारा सत्कार किया गया। इन विधार्थियो में केतकी अभय सिंगोटे ने वर्धा जिले में विज्ञान शाखा में प्रथम क्रमांक प्राप्त किया। केतकी को बारावी में 94.50/प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। दुवितीय क्रमांक पर भूमि रमेश वाडकर 92.83/प्रतिशत अंक मीले। तृतीय क्रमांक स्नेहा श्याम खेनवाल 91.67/प्रतिशत ,चतुर्थ क्रमांक नयन रमेश भजभूजे 88.50/प्रतिशत पंच क्रमांक आर्यन विनोद देवाड़े 86.17/प्रतिशत इन सभी विद्यर्थियों का सत्कार हर्षल गायकवाड़ मुख्य्याधिकारी नगरपरिषद हिगणघाट के द्वारा किया गया। मुख्य्याधिकारी ने विद्यार्थियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। तथा अपने संभाषण में विद्यार्थियों को उनके उज्वल भविष्य के लिए शिक्षा के लिए मार्गदर्षन किया। विद्यार्थीयो ने अपनी सफलता का श्रेय हर्षल गायकवाड़ मुख्य्याधिकारी नगरपरिषद हिगणघाट ,और प्रवीण काले प्रशासकीय अधिकारी नगरपरिषद,मुख्याध्यापक फुटाने सर ,उप मुख्याध्यापक कुरेशि सर ,पर्यवेक्षक तराले सर का कनिष्ठ महाविधालय के सभी शिक्षकों को दिया। शाला के सभी शिक्षक व शिकशेत्तर कर्मचारियों ने सभी विद्यार्थियों का अभिननंदन किया। कार्यक्रम का संचालन बोदिले सर ने किया।