कमलसिंह यादव
तालुका प्रतिनिधी पारशिवनी..
कन्हान : रिपब्लिकन सांस्कृतीक संघ कन्हान,के संयोजन में सोमवार 1 जनवरी भीमा कोरेगाव विजय दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
सोमवार सुबह 9 बजे से कन्हान के डॉ.बाबासाहब आंबेडकर चौक में विजय स्तंभ को अभिवादन माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
एवं शाम 6 बजे महाराष्ट्र के प्रख्यात गायक-टीव्ही सिंगर अनुप कुमार इनका कव्वाली का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इस संपुर्ण ऐतिहासिक कार्यक्रम मे हजारो की संख्या मे भाग लेकर समता के प्रवाह को प्रवाहित करने की अपिल रिपब्लिकन सांस्कृतीक संघ के संस्थापक प्रमुख आयोजक चन्द्रशेखर भिमटे,एवं संयोजन समिती ने की है।
ज्ञात हो की 1 जनवरी सन 1818 में भीमा कोरेगाव के रणभूमी पर 500 महार शूरवीरों ने 28 हजार पेशवाई सैनिकों से लोहा लिया था.