हींगणघाट रोटरी क्लब की साइकिल वितरण पहल,लड़कियों के सपनो को मिली नई रफ्तार।

   सैय्यद ज़ाकिर

जिल्हा प्रतिनिधि वर्धा।

हींगणघाट : लड़कियों की शिक्षा को प्रोत्साहित ओर सशक्त बनाने के उद्देश्य से रोटरी क्लब ने एक अनोखी प्रेरणादायक पहल की है।हिगन घाट ओर आस पास के गावों के 10 स्कूलो की 50 जरूरतमंद छात्राओं को नई साइकिल वितरण की गई।

         या साइकिल वितरण रोटरी क्लब की साइकिल बैंक योजना तहत किया गया,जिसका उद्देश्य है की दसवीं कक्षा पास के उपरांत छात्राएं अपनी सायकिले क्लब को लोटाकर अन्य जरूरतमंद छात्राओं को इसका फायदा मिल सके।कार्यक्रम में रोटरी डिस्ट्रिक गवर्नर रोटे राजेंद्र खुराना ,रोटे किशोर राठी,थानेदार मनोज गभने,स्कूल के सचिव रमेश धारकर जैसी प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति थी।

          इस पहल को उन्होंने समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताकर , कहा की इसमें ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा की हम केवल साइकिल नही दे रहे है बल्कि अपने बेटियों को उनके सपनो की उड़ान को पंख दे रहे है,था यह साइकिल उन्हें आत्मनिर्भर ओर उनके भविष्य की नई संभावनाओं के द्वार खोलने का साधक बनेगी। रोटरी क्लब सायकिलो की मरमत ओर देख रेख की जिम्मेदारी उठाएगा ,जिसमे छात्रा ओ को निरंतर सहयोग मिलता रहे।

          क्लब संस्थापक अध्यक्ष  डॉ.मुखी ने जानकारी दी पिछले वर्ष क्लब ने 50 छात्राओं को साइकिल प्रदान की थी,ओर आने वाले समय की योजना में साइकिल बैंक का विस्तार किया जाए,जिसमे इसका आकार 1000 सायकीलो तक बड़ाया जा सके।

          इसमें ओर भी अधिक छात्राओं को लाभ मिलेगा।मुख्य अथिति डिस्ट्रिक गवर्नर रोटे राजेंद्र खुराना ने क्लब की इस प्रेरणादायक पहल की सराहना कर कहा की लड़कियों की शिक्षा ओर सशक्तिकरण के लिए पहल अतन्यत प्रश्स निय है ,थानेदार मनोज गभने ने लड़कियों के शसक्तिकरण के महत्व पर ज़ोर देकर उनकी सुरक्षा ओर समर्थन का आश्वासन दिया ।

          कार्यक्रम का संचालन रो.जितेंद्र केदार ने किया,ओर परी योजना के सफल मार्गदर्शन में मुरली लाहोटी,,प्रो.राजू निखाड़े,मुकुंद मुढ़डा,की विशेष भूमिका रही।विशिष्ठ उपस्थितियो में क्लब के सचिव सुभाष कटारिया,माया मिहानी,पीतांबर चंदानी,पंकज देशपांडे, डॉ.लाहोटी,मितेश जोशी,पुंडलिक बकाने,केदार जोगलेकर आदि गणमान्य सदस्यो का समावेश था अंत में क्लब के सचिव उदय शेंडे ने सभी का आभार व्यक्त किया।