सैय्यद ज़ाकिर जिल्हाप्रतिनिधि वर्धा
हिंगणघाट : हज़रत मोहमंद पैगंबर ने अमन,शांति ,मोहबत का पैग़ाम पूरी कायनात को दिया है ।जुलूस डॉ0 रुबा चौक से निकला जिसमे बच्चे, बुजुर्ग,जवान एक बहोत बड़ी तादात में जुलूस का आगाज़ किया गया। हमेशा की तरह सुकून,शांति ,प्रेम का संदेश देता हुआ आगे बढ़ा।शहर के माजी आमदार राजू भाऊ तिमांडे ने जुलूस का तहेदिल से स्वागत किया।
ये ही प्यार -मोहबत दिलो को जोड़ती है ।मिलादुन्नबी के जुलूस में जिल्हा पोलीस अधीक्षक नरुल हसन के उचित मार्ग दर्शन में पोलीस निरिक्षक मारोती मुड्डक की कार्यप्रणाली बेतरीन है ।सुरक्षा में जनाब नरूल हसन ने कोई कमी नही रखी।स्पेशल स्कॉड वर्धा,दंगल -पथक,वज्र ,महिला-पुरुष होमगार्ड, भारी संख्या में पोलीस कर्मी ,पैरा मिलीट्री फोर्स शुरक्षा में तैनाद थी।
पोलीस स्टेशन के सामने पोलीस अधीक्षक नरुल हसन ने जुलूस का शानदार इस्तेबाल किया।बदले में हाजी मोहमंद रफीक भाई ने जनाब नरुल हसन को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। जामा मस्जिद चौक पर मस्जिद के इमामों इस्तेबाल किया गया।उसी साथ हाजी मोहमंद रफीक पत्रकार ने डी0 वाय0एस0पी रोशन पंडित का स्वागत किया।उपरांत थानेदार मारोती मुड्डक का इस्तेकबाल नईम खान ने किया।
किसी भी काम को हाथ मे लेना ।एक बहोत बड़ी जिम्मेदारी होती है जिसमे कंधे से कंधा मिलाकर चलना होता है जश ने ईद मिलादुन्नबी कमेटी के सफलतार्थ यूनुस कुरैशी, ईमरान अली,सैय्यद ताजू अली, शेख तौसिफ ,शेख आसिफ ने अथक परिश्रम किया। हज़रत मोहम्मद पैगंबर ने इंसानों को बुराई के रास्ते से हटाकर सच्चे मार्ग की दिशा दी है ।