सैय्यद जाकीर
जिल्हप्रतिनिधि, वर्धा।
हिंगणघाट, दुवितीय सह दीवानी न्याधीश बी ,जी, पवार ने तालुका विधि सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष के पद पर अपने सवांद में नशा केवल व्यक्ति ही नही पूरे समाज को लगी बीमारी है ।नशाखोर व्यक्ति समाज और देश के लिए घातक आज की युवा नस्ल ने संतो और महापुरूषो के आदर्श पर चलने की जरूरत है ।और खुद को नशे से दूर रखने की जरूरत है ।इस कार्यक्रम के उद्घाटक चतुर्थ सह दीवानी न्यायधीश दीपक बोर्डे ने किया ।कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता और अथिति के रूप में प्रोग्रेसिव एजुकेशन संस्था के सचिव रमेश धारकर ,एड0 अभिलाषा चंद्रेश गुप्ता ,और एड0 अश्रलेशा एरलेकर उपस्थित थे। सभी ने इस अवसर पर स्कूल के बच्चों को उचित मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम की प्रस्तावना और संचालन एड0 इब्राहिम बक्श ने अपने निराले अंदाज में किया ।मुख्याध्यापक चौहान ने आभार माना। कार्यक्रम में स्कूल के अध्यापक कर्मचारि ,और विद्यार्थी यो की बड़ी संख्या में उपस्थिति थी। कार्यक्रम के सफलतार्थ दीवानी कोर्ट के अधीक्षक क्रष्णा दुधबले, दामिनी पंडित ने विशेष प्रयास किया।