पारशिवनी तालुका के कई गांवों में शो-पीस बने शौचालय… — उपयोग करने के लिए लोगों में जनजागृती जरूरी..

कमलसिंह यादव 

विशेष प्रतिनिधी 

पारशिवनी:-. राज्य और केंद्र सरकार स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को शौचालय निर्माण करने के लिये निधी उपलब्ध कराई जा रही है. 

       लेकिन पारशिवनी तालुका के ग्रामीण परिसर में लोगों द्वारा शौचालय का निर्माण करने के बजाय खुले का उपयोग किया जा रहा है. 

         जिससे पारशिवनी तालुका के ग्रामीणा क्षेत्र में स्वच्छता मुहिम की धज्जियां उड़ते दिखाई दे रही है. 

        जिसके कारण सरकार की योजना अपने उद्देश से भटकते नजर आ रही है. लोगों को निर्माण किए गए शौचालयों का नियमित उपयोग और शौचालय निर्माण के लिये लोगों में जनजागृति करने की आवश्यकता होने की बात कही जा रही है.

      आज भी सड़क किनारे पर ही शौचः वर्तमान में यह आलम है कि,अनेक लोगों को शौचालय मंजूर होने के बावजूद भी कई लोग शौचालय का ही निर्माण नहीं किया है,तो कुछ लोगों को

 शौचालय निर्माण करने के बावजूद भी उपयोग नहीं करने से शौचालय शो-पीस बनकर रहे गये हैं.

        ग्रामीण और दुर्गम परिसर के लोग शौचालय का उपयोग न करते हुए सड़क किनारे पर ही शौच के लिये बैठ रहे हैं. जिससे गांव और परिसर में गदंगी का आलम दिखाई दे रहा है. 

        तालुका के गांव शौच मुक्त करने के लिये प्रत्येक ग्राम पंचायतों को जिम्मा दिया गया है. ग्राम पंचायतों के माध्यम से निजी और सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करने का काम शुरू है. ऐसा होते हुए भी जिले के ग्रामीण क्षेत्र की स्थिति देखे तो,लोगों में जनजागृति का अभाव दिखाई दे रहा है..

स्वच्छ भारत मिशन का कार्य अधुरा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत करने के लिये हाथ में झाडू लेकर इस अभियान में सभी हिस्सा लेने की अपील की थी. जिससे उनकी अपील को देश में भारी प्रतिसाद मिला.देश में जहां-वहां स्वच्छता अभियान चलाया गया था.और यह कार्य वर्तमान स्थिति में भी शुरू है. किंतु जिले के पारशिवनी तालुका के ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्र के लोगों जनजागृति नहीं होने के कारण आज भी लोग शौचालय का उपयोग न करते हुए सड़कों पर शौच करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

        जिससे प्रधानमंत्री के संकल्प को पुरा करने के लिये जिला प्रशासन को पहल करना बेहद जरूरी हो गया है. ग्राम पंचायत के माध्यम से गांव-गांव में जनजागृति कर लोगों को शौचालय का निर्माण करने के लिये प्रेरित करने की आवश्यकता होने की बात कही जा रही है..

     सार्वजनिक शौचालय हेतु जनजागृती मोहीम जल्द ही शुरु होगी. 

****

शौचालय की जानकारी देहात के लोगों को देगे..

        पारशिवनी तालुका की पंचायत समिती के गटविकास अधिकारी सुभाष जाधव ने चर्चा के दौरान बताया की तालुका मे गतवर्ष २९९ व्यक्तिगत शौचालय का प्रावधान था,जिनमे से लगभग २१२ व्यक्तिगत शोचालय पुर्ण बनकर तैयार हो गये तथा बाकी ८७ व्यक्तिगत शौचालयो का कार्य प्रगतीपर है।

        ठिक इसी प्रकार इस वर्ष १० सार्वजनिक शौचालय का प्रार्वधान है,अभीतक प्रत्येक गावो मे लगभग ५० सार्वजनिक शौचालय तैय्यार हो चुके है..तथा लगभग १९ सार्वजनिक शौचालय का कार्य प्रगती पर है,कुल ७९ सार्वजनिक शौचालय तालुका मे निर्माण होगे.

     इसी प्रकार महामार्ग पर बने सार्वजनिक शोचालयो मे गाव निंबा,सकरला,चारगाव,आमडी,नयाकुंड,तामसवाडी गावो मे निर्मित सावजनिक शौचालय का ग्रामिण जनता तथा महामार्ग चलने वाले राहगिर तथा वाहन चालक लाभ ले रहे है तथा अन्य गावो की सार्वजनिक शौचालय हेतु जनजागृती मोहीम जल्द ही छेडी जाने की जानकारी पंचायत समिती के अधिकारी व कर्मचारी तथा प्रतिनिधी व ग्राम वासीयो के सहयोग से जनजागृती अभियान चलाया जाने की जानकारी पंचायत समिती के गटविकास अधिकारी सुभाष जाधव ने प्रतिनिधी को दी!