हिगणघाट में तूफानी बारिश से पेड़ गिरने से मकान दबा,घर -संपत्ति का नुकसान… — विधुत विभाग को नुकसान,बिजली बंद होने से जनता पानी से वंचित नगरपालिका असहाय।।

सैय्यद जाकीर

जिल्हा प्रतिनिधी 

       हिगणघाट : शहर के राम मंदिर वार्ड निवासी गोवर्धन जोशी सेवा निवर्त शिक्षक (ग्रहंथपाल)के निवास पर दी 0 27 ।4 ।2023। कि रात 8:30 बजे के दरम्यान एज हवाएं और तूफानी बारिश के चलते100 साल पुराना पीपल का पेड़ जमीन से उखड़कर जोशी के मकान पर जा गिरा।

      जोशी दंपत्ति उस समय घर मे थे। जान हानि नही हुई। लेकिन घर-संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है ।उसी प्रकार पंजाब नॅशनल बैंक के बाजू का नीम का पेड़ गिरने जे सामने के पान के ठेले,चाय की दुकान को क्षति पहुंची।तेज बारिश तूफानी हवाओ से पेड़ धराशाही होकर बिजली के तार टूट गए। बिजली के 12 फुट के पोल 6 फुट के साईज के हो गए ।आवागमन में काफी बाधा निर्माण हुई।

 

      नगरपरिषद और विधुत विभाग के कर्मी सुबह से ही संघर्ष कर रहे थे। ये कुदरती आपदा है इसलिए कोई भी कुछ नही कर सकता। इसके आगे नतमस्तक हो ना ही पड़ता है ।विधुत सप्लाय बन्द होने से वाटर फ़िल्टर प्लांट होने से टाकियो में पानी कहां से आएगा। जनता पानी से वंचित थी। जिसमे कर्मचारी भी असहाय है ।कि आखिर क्या करें? जनता ने भी पानी इस्तेमाल सभाल करना चाहिए । कुदरत के आगे सभी बौने है ।