कमलसिंह यादव
प्रतिनिधी
पारशिवनी:-समाज कल्याण विभाग व्दार घोषीत समता पर्व पखवाडा अभियान के माध्यम से पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए शासकीय छात्रावास घोघरा रोड पाराशिवनी में स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।…
शासकीय छात्रावास पारशिवनी मे आर बी एस के स्वास्थ्य टीम ग्रामीण अस्पताल से पारशिवनी चिकित्सा अधिकारी पिछड़े बच्चों के शासकीय छात्रावास पारशिवनी की डॉ. तबस्सुम (MO RBSK RH Parseoni) ग्रामिण रुग्णालय पारशिवनी ने छात्रों के स्वास्थ्य की जांच की और चिकित्सा दवाईया दी. साथ ही जीएमसी/एसएसएच अस्पताल नागपुर की टीमों ने छात्रावास में आकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
साथ ही शासकिय छात्रावास मे छात्रों और स्टाफ ने कुल २५ लोगो ने रक्तदान किया। उस समय डॉ. दिप्ती पुसदेकर ( वैधकिय अधिकारी प्राथमिक अरोग्य केन्द, दहेगांव जोशी), डॉ. आकाश पडवाले (बीटीओ, जीएमसी नागपुर), श्री। संदीप महाकालकर (अधीक्षक, जीएमसी नागपुर) और अन्य कर्मचारियों के साथ-साथ छात्रावास के श्री हर्षल चंद्रिकापुरे प( छात्रावास प्रमुख) व अनिल गजभिये सह समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।