सिंदेवाही प्रतिनिधि
अमान क़ुरैशी
दखल न्यूज़ भारत
सिंदेवाही लोनवाही नगरपंचायत अंतर्गत आनेवाले प्रभाग क्रमांक 8 की रहिवासी खुशबू सूरज चौधरी कैंसर बीमारी से ग्रस्त थी इसकी जानकारी सिंदेवाही लोनवाही नगरपंचायत की नगरसेविका पूजा विलास रामटेके को मिली
चंद्रपुर जिल्हे के पूर्व पालकमंत्री विधा विजय वडेटटीवार ने तत्काल आर्थिक मदत कैंसर ग्रस्त पीड़ित महिला खुशबू चौधरी को अपने कार्यकर्ता के हाथों भेजी
इस समय सिंदेवाही कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता
स्वप्निल कावले नगराध्यक्ष न.प सिंदेवाही लोनवाही
मयुर सुचक उपाध्यक्ष न.प सिंदेवाही – लोनवाही , सुनील उट्टलवार अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सिंदेवाही शहर, नगरसेवक भास्कर नन्नवार विलास रामटेके आदी उपस्थित थे.