पारशिवनी:- मातोश्री भागीरथाबाई शिक्षण संस्थान, पार्शिवनी व बालगोपाल शारदा उत्सव मंडल आमगाव के क्षेत्र में परशिवानी तालुका का आमगाँव में शारदा उत्सव मंडल के सहयोग से बालगोपाल शारदा उत्सव मंडल आमगाँव मे किर्तनकार ह भ प आयुर्वेदाचार्य, डॉ. श्रीमती मृणालिनी प्रफुल्लजी कांतक के सामाजिक जागरूकता विषय पर कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक डि एम रेड्डी साहब, नवेगांव पेंच खैरी के भजन मंडल संस्था की अध्यक्षा श्रीमती. वनमाला ताई धोबले, आमगांव के सरपच गोरले मैंडम , सामाजिक कार्यकर्ता श्री. इंद्रपालजी गोरले, आमगाव के पुलिस पाटिल श्री. प्रभाकरजी धोटे, आनंदजी नखाते, आमगाव बाबुल वाडा ग्राम पंचायत सदस्य श्रीमती रत्नमलाताई लम्बाट, आमगांव बाबुलवाड़ा ग्राम पंचायत. सदस्य, पार्शिवनी क्षेत्र के ग्रामीण, माता, भाई बहन बड़ी संख्या में उपस्थित थे. किर्तनकार डॉ. सौ . मृणालिनी प्रफुल्ल कंटक का संस्था की ओर से जाहीर सत्कार किया गया.
कार्यक्रम का संचालन आमगांव । जिल्हा परिषद स्कुल के शिक्षक श्री. चंद्रशेखरजी दलाल साहब ने किया. व कार्यक्रम की प्रस्तावना बाबुलवाड़ा । जिल्हा परिषद स्कूल के मुख्य अध्यापक व मातोश्री भागीरथा बाई शिक्षण संस्था के अध्यक्ष आयोजक श्री. उमाकांत बांगडकर सर ने कर जानकारी दी.