नागरी प्राथमिक आरोग्य केंद्र के प्रवेश द्वार के सामने गंदगी का साम्राज्य।। — मरीजो को हो रही आने-जाने में परेशानी।।

  सैय्यद ज़ाकिर

जिल्हा प्रतिनिधि वर्धा

हिंगणघाट :– राष्ट्रीय नागरी आरोग्य केंद्र टाका ग्राउंड के अस्पताल के प्रवेश द्वार के सामने बरसात के पानी से गंदगी का आलम हो गया है।रोड का भाग ऊंचा होने से बारिश का पानी रोड से नीचे उतरकर अस्पताल के प्रवेश द्वार के सामने जमा हो गया है।।

         जिससे अस्पताल के सामने गंदगी जमा हो रही है। अस्पताल में आने -जाने वाले मरीजो को बहोत परेशानी हो रही है।मार्ग बंद हो गया है।अस्पताल के अधिकारी ने तीन- चार दिन पहले ही इसकी सूचना हिंगणघाट नगरपरिषद को दे दी थी। नगरपरिषद की सुस्त कार्य प्रणाली के चलते अभी तक साफ – सफाई लेकर कोई भी कार्यवाही नही की गई है।।

         जनता अपने स्वास्थ को ठीक करने के लिए अस्पताल ही जाती है और वही अगर गंदगी रहती है तो स्वास्थ कैसे ठीक होगा।इसमें डॉक्टर क्या कर सकता है बरसात के पानी से गंदगी जमा ही रही है आवागमन का मार्ग बंद हो गया है।नगरपरिषद की लापरवाही दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है जिससे घातक बीमारियों के फैलने की संभावना बढ़ गयी है ।इसका जिम्मेदार कौन होगा ?