सैय्यद जाकीर
जिल्हाप्रतिनिधि वर्धा।
हिंगणघाट , इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ,रोटरी क्लब हिंगणघाट एवं आस्था चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के सयुक्ति से बच्चों के पहले 1000 दिन पर मार्गदर्शन बच्चे के उज्वल भविष्य के लिए। महत्वपूर्ण विषय पर आज दी0 27 । 11 ।20 22। रविवार समय 4 : से 6: बजे तक आनंद धाम कटारिया भवन हिंगणघाट में आयोजित किया गया है ।नागपुर के जाने ,माने डॉ0 प्रवीण खापेकर ,नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ आप सभी को संबोधित करेंगे। कि किस प्रकार से जीवन के पहले 1000 दिनों में हम शिशु का सम्पूर्ण विकास कर सकते है ।
जिससे बच्चे स्वस्थ,सुदृढ़,निरोगी रहे । बड़े होकर स्वस्थ जिम्मेदार नागरिक बने और परिवार और समाज और देश के विकास में अपना योगदान दे । आईये हम सब मिलकर आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ मजबूत निरोगी बनाए ।डॉ0 अशोक मुखी ,डॉ0 प्रणाली सायंकार ,पराग कोचर ने सभी से आव्हान किया कि उपस्थित रहकर इस निशुल्क मार्गदर्शन का लाभ उठायें। कार्यक्रम की सफलता के लिए हेतु डॉ0 बोरकर,डॉ0 सिंघवी ,डॉ0 बोंडे, डॉ0 चौधरी ,शाकिर खान पठान ,डॉ0 डांगरे ,मुरली लाहोटी, सुभाष कटारिया प्रयास रत है ।