सैय्यद ज़ाकिर
जिल्हा प्रतिनिधी वर्धा।
हिंगणघाट : श्रमजीवी ग्रामीण पत्रकार संघ को 20 वर्ष पूरे हो चुके है।इसकी वर्ष गाठ के अवसर पर विविध क्षेत्र कार्यरत लोगो को सम्मानित किया गया।
25 अगस्त को दोपहर 12 बजे,पंचायत समिति सभागृह में,”श्रमजीवी ग्रामीण पत्रकार संघ,के कार्यक्रम में उद्घाटक आमदार समीर भाऊ कुणावार के हस्ते महापुरुषों की प्रतिमाओं को माल्यार्पण किया गया।..
आमदार समीर कुणावार ने श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्य की सराहना कर,आशा वर्करों की समस्या के निवारण हेतु आश्वाशित किया।
मंच पर उपस्थित विशेष अतिथियों में श्री.प्रभाकर कोलसे,मनोज पाटिल,श्री.सोनी ठाकुर,हाजी मोहमद रफीक भाई,सोनू आर्य,कैलाश रोकड़े,राजेश कोचर,रविन्द्र कोटम्बकर, सौ.अलका जराते,सौ.महाकाडकर मैडम,सौ.कोवसर अंजुम,इन सभी का शानदार स्वागत किया गया।
इन्ही के हस्ते आशा वर्करों,सामाजिक कारकर्ता,उपजिल्हा अस्पताल स्टॉफ नर्स,होमगार्ड्स, किट्स ब्राइट फ्यूचर के खिलाड़ी,ओर उनके कोच मुस्तफा बक्श,उनकी सहयोगी दामिनी राऊत आदि को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मंच संचालन सैय्यद ज़ाकिर ने किया।
सभी अतिथियों ने श्रमजीवी ग्रामीण पत्रकार संघ,आशावर्कर,स्टॉफ नर्स उपजिल्हा अस्पताल,होमगार्ड्स,खिलाड़ियों की उत्तम कार्य प्रणाली की सराहना कर,संपादक शेख इश्तियाक को धन्यवाद देकर मुबारकबाद दी।
एक बेहतरीन कार्यक्रम को उसकी कामयाबी की बुलंदी तक पहुचाने वालो का एक समूह होता। है,जो पूरी शिद्दत ओर मेहनत से अपने काम में शुरू से अंत तक अपने कार्य में विलीन रहेता है।
ऐसे राहिल अली, तोसिफ अली,दानिश शेख,सर्वेश जायसवाल,वसीम शेख ,राहुल दा डेकर,मो.अजहर,मो.इश्तियाकी,ईरशाद अहमद,प्रज्वल कोल्हे,अश्पाक शेख,ईरशाद अहमद,विट्ठल जिपकाते,कलीम कुरेशी,विशाल माथन कर,राजू कोलहे साजिद शेख,नावेद सैय्यद,शादाब अली आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक परिश्रम किया है।