कमलसिंह यादव
तालुका प्रतिनिधी पारशिवनी..
पारशिवनी:- 27 मई. बोर्ड ने दोपहर 1 बजे परीक्षा परिणाम ऑनलाइन घोषित किया। स्थानीय केसरीमल पालीवाल विद्यालय में परिणाम देखने के लिए विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी।
केसरीमल विद्यालय का परिणाम ९३.६५% प्रतिशत रहा, जिसमें कुल २०३ परिक्षार्थी मे से १९२ विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये तथा विद्यालय से प्रथम बालिका कु. दीपिका विकास ढोबले- 93.40% प्रतिशत गुण लेकर सर्वश्रेष्ठ छात्रा रहीं।
व्दितीय क्रमाक कु.दिव्यानी जीवन कुम्भलकर – 91.60%, तृतीय कु.स्वाति अजय भक्ते – 90.60%, कु.तानवी अनिल पालीवाल – 88.80%, ने गुण प्राप्त किये।
इस अवसर पर संस्थान के सर्वोदय शिक्षण संस्था के सचिव दीपक बाबू पालीवाल,संचालिका पुष्पलाई पालीवाल,प्राचार्य श्रीमती हिमागी पोटकरे ,उपमुख्याध्यापक सौ. चित्रा कहाते,पर्यवेक्षक दुध्दराम शंभरकर,आरती पिसे,सौ.अनिता जावळे व सर्व शिक्षक ने विद्यार्थियों को फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई दी।
हिमांगी पोटभरे,उप प्राचार्य श्रीमती.चित्त कहाटे,पर्यवेक्षक दूधाराम शंभरकर,मनोज ढोंगड़े,लक्ष्मीकांत लोटाने,राजेंद्र बोटकुले,आरती पिसे,रितु पालीवाल,श्रीमती.अनिता जावले,अशोक नागर,अनिल बाम्बल अन्य सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने विद्यार्थियों को बधाई दी।