हिगणघाट तहसील के सावंगी रीठ, येडी ,और चिंचोली में रेती डेपो तैयार किया गया।। — जनता को अब कम कीमत में रेती मिलेंगी।।

 

सैय्यद ज़ाकिर

सह व्यवस्थापक, जिल्हा प्रतिनिधि वर्धा

       हिगणघाट: महाराष्ट्र शासन की नई कार्यप्रणाली के अनुसार सभी साधारण जनता को कम क़ीमत में रेती मिलना चाहिए,इसलिए हिगणघाट तहसील के ग्रामीण विभाग सावंगी रीठ, येडी, और चिंचोली इन जगहों पर रेती डेपो तैयार किये गये है। सावंगी रीठ, येडी में रेती डेपो का उद्घाटन दी0 26/05/2023 को किया गया।। इस अवसर पर एस .डी. ओ.शिल्पा सोनाले, तहसीलदार सतीश मासाड़ ,नायब तहसीलदार विजय पवार,शमशेर पठान ,आजनसरा सरपंच काचोड़े, ताकडी के सरपंच आशीष राउत और बढ़ी संख्या में जनता का समावेश था।।

        जनता को कम क़ीमत में रेती उपलब्ध कराई जायेगी। 672 रुपयों में एक ब्रास रेती मिलेंगी। कार्टिंग गाड़ी खर्च जनता को स्वयं करना पड़ेगा।इसके लिए जनता को mahakhnij ,maharashtra gov.in इस महाखनिज पोर्टल पर जाकर on line निवेदन देकर रेती मिल जायेगी।मोबाईल से भी बुकिंग की जा सकती है ।। उसी प्रकार सेतु केंद्र से भी बुकिंग कर सकते है । on line बुकिंग नही करना जिसे नही आता ,वह रेती डेपो की जगह आधारकार्ड लेकर जाये, वहाँ लैपटॉप और इंटर नेट की सुविधा की गई है। रेती डेपो में ऑपरेटर एन्ट्री करके देगा। जनता अपने नजदीकी डेपो से भी रेती प्राप्त कर सकती है ।। प्रशाशन द्वारा घरकुल योजना में आने वालों को मुफ्त रेती मिलेगी।सिर्फ़ कार्टिंग का खर्च लगेगा। 15 घरकुल लाभार्थियों को मुफ्त रेती देकर उद्घाटन किया गया। कम क़ीमत में रेती मिलने से रेती चोरो के सामने बंदिश लग गयी है।रेती की चोरी ना हो इसके लिए तहसील कार्यालय द्वारा विशेष टीम तैयार की गई है ।जनता को बताया जाता है कि रेती चोरो से बिना अनुमति की रेती ना ले ।डेपो से कम कीमत पर रेती प्राप्त करें ।