सैय्यद जाकीर
जिल्हा प्रतिनिधि वर्धा।
हिंगणघाट : शहर की अजीम शख्शियत हाजी मोहमंद रफीक पत्रकार (माजी नगरसेवक)सेवाभावी, समन्वय ,प्रभावशाली व्यक्तित्व अनेक प्रतिभाओं के धनी हाजी मोहम्मद रफीक भाई पत्रकार इनके जन्मदिन के अवसर पर 25 दिसम्बर को शाम 7 बजे बस स्टैंड के सामने इनके कार्यालय में उनके मित्रो द्वारा रफीक भाई के जन्मदिन का भव्य आयोजन किया गया था।
हाजी मोहम्मद रफीक भाई ने अपने जन्मदिन का केक काटकर सभी मित्रों का मुंह मीठा किया। बड़ी संख्या में उनके चाहने वालो ने हाजी मोहम्मद रफीक भाई को पुष्पगुछ देकर मुबारक बाद दी। स्वस्थ दीर्घायु की दुआ दी । रफीक भाई का जन्मदिन अलग ,अलग जगहों पर केक काटकर मनाया गया। रफीक भाई ने भी बड़े ही आदर और सम्मान के साथ अपने चाहने वालो का शुक्रिया अदा किया ।अपने चाहने वालो का सम्मान करते हुए सभी हिन्दू ,मुस्लिम भाईयो के लिये भोजन का आयोजन किया था। हाजी मोहम्मद रफीक भाई पत्रकार के जन्मदिन के अवसर पर वडनेर इंगड़े लोकमत प्रतिनिधि, भूमिअभिलेख अधिकारी, रमेश लोंढे,ईकबाल पहेलवान, सोनू आर्य, मुकेश चौधरी, अमीन शेख, संजय साड़वे, हरीश त्रिवेदी, शेख हनीफ, आशीष अम्बादे, अब्दुल रज्जाक, प्यारू भाई कुरेशी (माजी नगरसेवक), शेख नस्सू, पवन मून, सिकंदर बावा, यूनुस कुरेशी, मोबिन पहेलवान, शेख शहबाज़, ताज अली, अनीस मलनस, बंटी श्रीवास, सज्जू सेठ,अकरम दोशी, जमील मलक ,मोहमंद आबिद ,दिलीप कहूरके, नजीर मोहमंद आदि की उपस्थिति थी ।