सैय्यद जाकीर
जिल्हा प्रतिनिधी
हिंगणघाट : रोटरी क्लब की युवा टीम रोटरेक्ट क्लब ऑफ हिंगणघाट द्वारा 25 दिसम्बर को 10 किलोमीटर की साइकिल मैराथान स्पर्धा कारंजा चौक से प्रारंभ होकर विठोबा चौक होकर शमशान घाट रोड से ढाबा रेलवे फाटक तक और वही से कारंजा चौक पर वापस आकर आरम्भ हुई। स्पर्धा की शुरूवात कृषि उत्तपन्न बाजार समिति के सभापति एड0 सुधीर बाबू कोठारी द्वारा हरि झंडी दिखाकर की गई। स्पर्धा में 100 से अधिक लोगो ने हिस्सा लेकर विभिन्न सामाजिक विषयों पर जनजागृति की l
इस स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार भूषण कोहले ,दुवितीय पुरस्कार रोहित लेखराजानी ,तृतीय पुरस्कार कार्तिक ऐलने ने हासिल किया। प्रोत्साहन पुरस्कार सौ0 कंचन मूंधड़ा और वासिद पठान ने प्राप्त किये। स्पर्धा के मुख्य आयोजक अमलाअमूर्त और श आयोजक वी आय पी सायकिल ,निर्मल होटल, सागर मॉल और झूलेलाल बेकर्स ,द्वारा अलपोहार प्रायोजित किया गया। पुरस्कार वितरण के अतिथि पूर्व नगराध्यक्ष प्रेम बाबू बसंतानी , विधर्ब मर्चेन्ट बैंक के अध्यक्ष डॉ0 मधुसूदन गोयनका ,रोटरी क्लब के अध्यक्ष पराग कोचर, सस्थापक अध्यक्ष डॉ0 अशोक मुखी, अमलामूर्त के अमर थांडारवार, अनिल जवादे, अनिता ताई मावड़े आदि उपस्तिथ थे। संचालन अशोक डालिया और मुरली लाहोटी ने किया। आभार प्रदर्शन यश संजय बोथरा ने किया। रोटरी के उदय शेंडे, शाकिर खान पठान,डॉ0 सतीश डांगरे, प्रा0 जितेंद्र केदार, प्रा0 माया मिहानी, चेतन पारेख, प्रा0 बोंगिरवार, सुभाष कटारिया, साटोने,बकाने आदि सदस्य भी उपस्थित थे। वी आय पी सायकिल, महावीर कलेक्शन, लाहोटी बुक डेपो ने सहयोग दिया। कार्यक्रम के सफलतार्थ रोटरेक्ट क्लब के अध्यक्ष सतीश खियानी, श्रुति लाहोटी, निकुम मूंद डा, मयूर कटारिया, स्वाति कासवा, अक्षय मुखी, डॉ0 समीर, डॉ0शिवली निखाड़े, हितेश कटारिया, मनन कोचर, मोना खटिक, कैफ पठान, रिकेश डुब्बानी ने परिश्रम किया। पोलिस प्रशाशन, इनरव्हील और एन सी सी ग्रुप का सहयोग प्राप्त हुआ।