कमल सिंह यादव
प्रतिनिधी
कन्हान :- रिपब्लिकन सांस्कृतिक संघ कन्हान नागपुर द्वारा सविधान दिवस पर डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर चौक कन्हान मेंं कार्यक्रम का आयोजन कर सविधान दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुवात रिपब्लिकन सांस्कृतिक संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर भिमटे एवं विशेष मान्यवरों ने संविधान के शिल्पकार डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया । पश्चात संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया । ज्ञात हो कि भारत देश में 1949 को भारतीय संविधान को स्वीकार किया गया । जिसे स्थापना के रूप में भी कहा जा सकता है । वक्ताओं ने भारतीय संविधान के विषय पर अपने अपने विचारों को प्रस्तुत मार्गदर्शन किया । आज वर्तमान केंद्र सरकार के संविधान विरोधी कार्यक्रम की विशेष जानकारी दी, सभी वक्ताओं ने एक रूप से मत प्रकट किया कि देश के प्रत्येक भारतीय को भारतीय संविधान की रक्षा सुरक्षा करने में ही राष्ट्रीय मुख्यधारा सर्वोपरी है । कार्यक्रम का संचालन रॉबिन निकोसे ने किया । आभार प्रदर्शन राजेश फुलझेले ने किया । इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सर्वश्री अशोक पाटिल, रोहित मानवटकर, मनोज गोंडाने, हरीश तिवाडे, चेतन मेश्राम, मसरामजी, गजभियेजी, शैलेश दिवे, पंकज रामटेके, रजनीश मेश्राम, गणेश भालेकर, अभिजीत चांदूरकर, अश्विन भिवगडे, सोनू खोब्रागडे, दीपक अरबट, अखिलेश मेश्राम, दुर्गाताई निकोसे, माया चिमणकर, प्रमिला घोडेश्वर, उषा सांगोळे, प्रतिमा चवरे, ज्योती मोटघरे, पार्वती माटे, रत्नमाला वराडे, संध्या साखरे, शारदा वारके, माया वाघमारे, नयना धनविजय, नंदा बागडे, अल्का बागडे, जिजाताई गजभिये, सहित इत्यादी मान्यवर उपस्थित थे ।