कम्प्यूटर आपरेटरों का कामबंद आंदोलन। — आपले सरकार केंद्र का कार्य ठप,ग्रामिण नागरिक हो रहे परेशान।

   कमलसिंह यादव

तालुका प्रतिनिधी पारशिवनी

          पारशिवनी तहसिल के तहत, ग्रामीण नागरिकोंको सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दस्तावेज समय पर मिले,इसलिए सरकार ने ग्रा.पं.स्तर पर आपले सरकार केंद्र किया है।

        पिछले 12 वर्षों से शुरू कम्प्यूटर ऑपरेटर के रूप में नियुक्त कर्मियों को 6,930 रुपये अल्प मानधन दिया जा रहा है।इसके अलावा ऑपरेटरों अतिरिक्त कार्य सौंपा जा रहा है।जिससे आपरेटर पूरी तरह त्रस्त हो गए है।

          वहीं दूसरी कम्प्यूटर ऑपरेटरों की विभिन्न मांगों हल करने के संदर्भ में सरकार का ध्यान आकर्षण कराने के बाद भी सरकार द्वारा अनदेखी की जा रही हैं।जिससे नाराज आपले सरकार केंद्र के कम्प्यूटर ऑपरेटरों महाराष्ट्र राज्य संगणक परिचालक सगठन के नेतृत्व में पारशिवनी सहीत राज्य भर से संपूर्ण ग्रा.पचायत में कामबंद आंदोलन शुरू है।

          इसमें नागपूर जिले के पारशिवनी तहसिल कम्प्यूटर ऑपरेटर भी शामिल होने के कारण तालुका में ग्राम पंचायत स्तर पर आपले सरकार केंद्र का कार्य प्रभावित हो गया है।जिसका खामियाजा ग्रामिण के आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।आपले सरकार केंद्र प्रकल्प पिछले 12 वर्षों से ग्रामपंचायत स्तर पर ग्रामविकास विभाग की ओर से चलाया जा रहा हैं।

        ऐसे में इन कम्प्यूटर ऑपरेटरों को कर्मचारी का दर्जा देना व न्यूनतंम वेतन लागू करणा संदर्भ में ग्राम विकास विभाग ने समिति का गठन किया. समिति ने 2018 में सभी कम्प्यूटर ऑपरेटरों को ग्राम पंचायत के सुधारित आकृतिबंध में पद निर्मिति करने की शिफारिस की है।वहीं इस संदर्भ में अनेक बार सरकार स्तर पर संगठन के माध्यम से मांग की जा रही थी।

*** 

पारशिवनी तालुका के 45 कर्मी शामिल।..

       ग्राम पंचायत स्तर पर आपले सरकार केंद्र प्रकल्प के कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने बेमियादी आंदोलन शुरू किया है।आंदोलन संपूर्ण राज्य में शुरू है।इस आंदोलन में पारशिवनी पचायत समिती के करीब 45 कम्प्यूटर ऑपरेटर शामिल हुए हैं।उन्होंने मांगे हल होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है।इधर कम्प्यूटर ऑपरेटरों मे तालुका अध्यक्ष मंगेश प्रभाकर खंडार के नेतृत्व मे सुरेश हारोडे,राकेश कामडे,सुभाष दुपारे,प्रशात महाजन,संगिता जामगडे,रिकुं भनारकर,सिद्धार्थ वासनिक,काचन बगमारे,शुभम मिसार,गोपिचद कुभरे सह तालुका के सभी ४५ कम्युटर आपरेटर के आंदोलन के चलते तहसिल में आपले सरकार केंद्र प्रकल्प का कार्य प्रभावित होने की बात कही जा रही है.

***

मांगे।…

         इन मांगों का हैं समावेश

आंदोलनकर्ताओं की,मांगों में ग्रामविकास विभाग को जिला परिषद द्वारा प्राप्त अभिप्राय के आधार पर ग्रामपंचायत के सुधारित आकृतिबंध की फाईल वित विभाग को तत्काल भिजवाकर कम्प्यूटर ऑपरेटरों को कर्मियों को दर्जा और न्यूनतम वेतन देने,कम्प्यूटर ऑपरेटरों को कर्मचारी का दर्जा व न्यूनतम वेतन मिलने तक 20 हजार रुपए मासिक मानधन देने,नए से शुरू किये गये गलत टार्गेट सिस्टम बंद करने,जि.प,पं.स.के पुराने कम्प्यूटर ऑपरेटरों को नियुक्ति देने और जिनकी नियुक्ति हुई हैं,उन्हें पिछले 7 महीने का बकाया मानधन देने आदि मांगों का समावेश हैं.