नागरी प्राथमिक आरोग्य केंद्र हिंगणघाट में चल रही लापरवाही से  मरीज परेशान ।। अधकारियों और कर्मचारियों ने हद पार कर दी।।

 

सैय्यद ज़ाकिर जिल्हाप्रतिनिधि वर्धा।।

     हिंगणघाट : शहर के मध्य भाग में जनहित की सुविधा के लिए नागरी प्राथमिक आरोग्य केंद्र टाका ग्राउन्ड हिंगणघाट में लापरवाही चल रही है ।अस्पताल में पिछले एक माह से कई दवाइयां खत्म हो चुकि है ।यहाँ के कर्मचारी मरीजो को बाहर के मेडिकल का लोकेशन बताते है ।अस्पताल में दवाई नही रहने पर मरीजो को मजबूरी में दवाई बाहर से खरीदना पड़ता है ।बिकॉम्प्लेक्स,सिपलॉक्स आई ड्रॉप, कफ सिरफ, टीटी के इंजेक्शन,आदि दवाइयों खत्म हो गयी है ।अस्पताल के कर्मचारियों को जनहित की समस्या से कोई लेना देना नही है ।ये मोबाईल में मनोरंजन करते है ।महिला डॉ0 निखाड़े मैडम, इन्हें भी किसी बात की चिंता नही है ।मरीजो को दवाई ही या नही ।गत दी0 28।7 2023 ।को अस्पताल द्वारा तालुका आरोग्य अधिकारी डॉ0रुईकर पंचायत समिति हिंगणघाट को पत्र दिए एक माह होने को है ।अभी तक दवाइयों नही आई ।ये अस्पताल के बढ़े अधिकारी और कर्मचारियों की आँखे बंद वाली भूमिका निभाने में निपुण है ।वर्धा जिल्हे के सिविल सर्जन सचिन तडस ध्यान देंगे क्या?