सैय्यद जाकीर
जिल्हा प्रतिनिधी वर्धा
स्थानीय शिवाजी वार्ड, स्थित प्रतिष्ठान विलास मेन्सपार्लर के संचालक विलास अम्बरवेले का गत दी0 24 । 6। 20 22। को शुक्रवार रात 8 बजे उनके मित्रो द्वारा उनके जन्मदिन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम विलास अम्बर वेले ने केक काटकर सबको केक खिलाया, सभी मित्रों ने विलास का मीठा, मूहँ कर पुष्पगुच्छ देकर जन्मदिन की मुबारक बाद दी ।विलास अम्बरवेले सामाजिक, राजनीतिक,क्षेत्र कायम रहकर अपने व्यवसाय मेन्स पार्लर एवं प्रापर्टी डीलिंग में कार्यरत है ।विलास अम्बरवेले शांत, विनम्र ,मधुभाषि शख्स है। केक कटने के उपरांत सभी ने अल्पओ हार का लाभ लिया ।विलास अम्बरवेले ने अपने वरिष्ठों का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में रमेश लोंढे पत्रकार, रवि एनोरकर पत्रकार, सैय्यद जाकीर, कैमरामैन योगेश लखोटिया, शेख इमरान, प्रणय शुक्ला, राजू कडू, रमेश काढ़े आदि की उपस्थिति थी ।