सैय्यद ज़ाकिर
सहव्यवस्थापक/जिल्हाप्रतिनिधी वर्धा।
हिगणघाट : हिगणघाट रेल्वे स्टेशन पर एक लम्बे समय से सुपर फास्ट ट्रेनों का स्टॉपेज बंद कर दिया गया था।
खासदार रामदासजी तड़स और अतुल वांदिले के अथक प्रयासों से दोबारा 3 सुपर फास्ट ट्रेनों को 28 में से अंदमान एक्सप्रेस,चेन्नई जयपुर एक्सप्रेस, चेन्नई,गोरखपुर एक्सप्रेस हिगणघाट रेल्वे स्टेशन पर रुकने के लिए प्रशाशन ने हरी झंडी दे दी है।
यात्रियों को बहोत परेशानि थी। जिसमे व्यापारी वर्ग ,विद्यार्थी, नोकरी पेशा लोगो की समस्या का निवारण हो गया,शुरुवात में समाज सेवक श्याम इद्दपवार भी आंदोलन कर चुके है।
अतुल वांदिले ने 31 में को रेल्वे रोको आंदोलन की चेतावनी दी थी।उसके पूर्व ही ट्रेनों को रुकने की अनुमति देकर रेल्वे प्रशाशन ने हथियार डाल दिये। रेल्वे प्रशाशन और जिल्हे के कुछ राजनेताओ की कार्यप्रणाली में शिथिलता आ गयी है।इस वजह से बहोत सी अती आवश्यक कार्य ठंडे बस्ते में पड़े है।
खासदार रामदासजी तड़स और अतुल वांदिले की त्रीव्र गती की कार्य प्रणाली और अथक परिश्रम से हिगणघाट रेल्वे स्टेशन पर सुपर फास्ट ट्रेनों को स्टापेज मिल गया।
जिसके लिए समाज सेवक श्याम इद्दप्पवार ने आभार व्यक्त किया। जिल्हे की राजनीति में उथल-पुथल के दॄश्य दिखाई दे रहे ।ऐसी चर्चा शहर में जोरो पर है।
काफी समय से सरकारी मेडिकल कॉलेज को लेकर कई रैलियां हुयी और निवेदन हो चुके है।शहर की जनता असमंजस्य में है कि मेडिकल कॉलेज आयेगी क्या?