
सैय्यद ज़ाकिर
जिल्हा प्रतिनिधि वर्धा
हिंगणघाट :- संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन हींगनघाट द्वारा प्रोजेक्ट अमृत अंतर्गत “स्वच्छ जल स्वच्छ मन “अभियान 23/2/2025/को देशभर में करीब १६०० स्थानों नदी किनारे,सागर तट,तालाब, कुये व अन्य जलाश्यो की स्वच्छता की गई।
हर वर्ष बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्म दिन के उपलक्ष में वृक्षारोपण ओर साफ – सफाई अभियान होते आ रहे हैं।सदगुरु माता सुदीक्षा जी की कृपा से तीन वर्षो से ज्लाश्यो के परिसर की स्वच्छता शुरू की गई।इस वर्ष वना नदी तट पर संत गाडगे बाबा यात्रा परिसर की स्वच्छता की गई।
इस अवसर पर प्रेम बाबू बसंताणी,नगर परिषद के ब्राहमण कर व अन्य कर्मचारी तथा शहर के अन्य गणमान्य उपस्थित थे सद गुरु माता सुदीशा जी के अपने आशिर्वा चनो में बताया की जल का जीवन में बहुत महत्व है जल जीवन का मूलभूत आधार है ।ईश्वर ने सुंदर सृष्टि में स्वच्छ जल हमको दिया है।
इसकी देख भाल करना हमारा कर्तव्य है,सदगुरु माता जी के आदेशानुसार एक दिन २३फरवरी को एक ही समय 7से 12 देश भर यह अभियान आयोजित किया गया।संत निरंकारी मिशन एक आध्यात्मिक विचार धारा है ,जल की स्वच्छता के साथ मन की स्वच्छता भी होनी चाहिए। प्रदूषित पानी से जैसे अनेक रोग उत्पन्न होते है,इस तरह मन रहा तो नकारात्मक विचार आते है,इसलिए मन को पवित्र बनाना है।
वना नदी तट पर सफाई कर ढेर सारा कचरा,प्लास्टिक,कपड़े,मूर्तियां निकाल कर नगरपालिका के कर्मचारियों ने ट्रैक्टर भरकर सहयोग किया। वना नदी सरक्षण समिति के अध्यक्ष रूपेश लाजुरकर की उपस्थिति में वृक्षारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम के सफलतार्थ निरंकारी मंडल के सेवादल इंचार्ज किशोर जेसवानी ,बलराम मिहानी,सेवादल ओर भक्तगण व अन्य लोगो ने भी सहयोग किया।